Movie prime

Maruti Suzuki e Vitara  : जानें कब लॉन्च होगी Maruti की पहली इलेक्ट्रिक धाकड़ कार, कई जबरदस्त फीचर से है लैस
 

Maruti Suzuki e Vitara First Look Review : डेली यूज के लिए आप नयी इलेक्ट्रिक (Maruti Suzuki)कार की खरीद करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि जल्छ ही मार्केट में मारुति सुजुकी की धाकड़ कार कदम रखने जा रही है। कंपनी ने इस कार में कई बढ़िया फीचर का यूज किया है। अगर आप इस कार की खरीद करने  का मन बना रहे हैं तो जान लें कार की कीमत से सभी जानकारी डिटेल में। 
 
Maruti Suzuki e Vitara  : जानें कब लॉन्च होगी Maruti की पहली इलेक्ट्रिक धाकड़ कार, कई जबरदस्त फीचर से है लैस

Trending khabar TV (ब्यूरो) : मारुति सुजुकी कंपनी भारत बेस्ट सेलिंग कार कंपनी है ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस कंपनी की कारों की खरीद बड़े शौक से करता है। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड इलेक्ट्रिक कारों की भी है। कंपनी ने ग्राहकों की मांग को नजर में रखते हुए अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (electric car)की पेशकश करने जा रही है। ये कार ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर करेगी। आइए जानते हैं विस्तार से। 

ई विटारा की लॉन्चिंग


भारत में हुए ऑटो एक्स्पो 2025 में मारुति की इस पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा (Maruti Electric car)को भी पेश किया  है। बता दें कि (e Vitara) को हाल ही हुउए इवेंट 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच नई दिल्ली में भी पेश किया था। इस कार को ग्राहाकों ने  खूब पंसद किया था। जापानी ऑटोमेकर्स मारुति सुजुकी की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है।ये ईवी इसी साल 2025 में मई के अंत तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार आपको कई फीचर (Maruti Suzuki e Vitara ke features)से लैस मिल सकती है।  

 


ई विटारा की रेंज और बैटरी 


कंपनी ने इस कार के फ्रंट में अलग तरह के एलईडी DRL का यूज किया है। वहीं इस कार में आप लोगो को कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं।  मारुति ई विटारा Heartect ई प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है। इस कार पर लगी ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल के साथ मारुति कार को लोगो ने  बड़ा पंसद किया है। मारुति ई विटारा को कंपनी  दो बैटरी पैक के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। कार में आपको  एक 49 kWh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। और दूसरा 61 kWh का बैटरी पैक (Maruti Suzuki e Vitara ki battrey) की मिलने वाली है। इस कार की रेंज काफी कमाल की होगी। कंपनी मारुति की ये ईवी बड़े बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। शानदार लुक में ये कार ग्राहाकों  को बेहद पंसद आने वाली है। 

ई विटारा के जबरदस्त कलर 


ई विटारा के 61 kWh के बैटरी पैक के साथ 171 bhp की पावर दी जाती है। और वहीं ये कार 49 kWh के बैटरी पैक के साथ  141 bhp की पावर (Maruti Suzuki e Vitara ki range)देगी। कंपनी ने इस कार की बैटरी पैक के साथ में  दोनों बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर का ऑप्शन दिया है। इलेक्ट्रिक कार में आप लोगो को कई कलर मिल सकते हैं। ये कार आपको इंटीरियर में चार डुअल टोन ऑप्शन के साथ मिल सकती है। मारुति ई विटारा के एक्सटीरियर में 10 कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। कार के सभी कलर(Maruti Suzuki e Vitara ka coloures) बेहद कमाल के हैं आप अपनी पंसद के हिसाब से कार के कलर पंसद कर इसे खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में डेल्टा, ज़ेटा और एल्फा ये तीन ट्रिम्स शामिल किए गए है। 

ADAS लेवल 2 का फीचर 


कंपनी ने इस कार में कई जबरदस्त फीचर(ADAS लेवल 2 का फीचर) का यूज किया है। ई विटारा में एंबिएंट लाइटिंग मिल सकती है। वहीं कार  के , स्टैंडर्ड मॉडल में आपको  7 एयरबैग्स की सुविधा मिल सकती है। कार में एक पैडल ड्राइविंग मोड और एक फिक्स्ड ग्लास सनरूफ का फीचर कंपनी ने इस कार में दिया है। कंपनी का कहना हैं कि इस कार में फीचर इतने जबरदस्त है कि राइडर इसे खरीदने से पीछे नही हट सकेंगे। मारुति की इस ईवी में ADAS लेवल 2 का फीचर (Maruti Suzuki e Vitara ka features) भी आपको देखने को मिल सकते हैं। कार में मिलने वाले सभी शानदार होंगे। ऑवरऑल देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में लोगों को एडप्टिव हाई बीम सिस्टम ,एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग का फीचर भी मिल रहा है।