Movie prime

Flipkart Sale में धड़ाम से गिरे iPhone 16 के दाम, खरीदने के लिए लग गई लाइन

Flipkart Special Exchange Offer on iPhone 16: अगर आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट सबसे तगड़ी डील लाया है। दरअसल, ये ऑफर्स आपको ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर देखने को मिल रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि  iPhone 16 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। ऐसे में इस सेल में ऐप्पल का लेटेस्ट iPhone 16 भारत में अभी बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 
Flipkart Sale में धड़ाम से गिरे iPhone 16 के दाम, खरीदने के लिए लग गई लाइन

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : आईफोन लवर्स के लिए गुड न्यूज है। ऐसे कई लोग है जो आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन इसकी महंगी रेंज होने की वजह से लोग इसे नहीं खरीद पाते। ऐसे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। जिसमें(iPhone 16 ke features)  कई आईफोन काफी सस्ते मेंउपलब्ध कराएं जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले ही कंपनी नए iPhone 16 पर एक खास ऑफर लाई है। हाल ही में लॉन्य हुए iPhone 16 पर आप भारी छूट पा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस डील के बारे में खबर के माध्यम से।


जानिए क्या मिलेंगे खास ऑफर


आपको बता दें कि अगर आप iPhone 13 से iPhone 16 में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो Flipkart के पास एक खास ऑफर है। कंपनी इन दिनों आईफोन 13 पर 28,500 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू दे रही है, जिसमें 3,000 रुपये का एक्सचेंज(Flipkart Special Exchange Offer on iPhone 16) बोनस भी शामिल है। हालांकि, यह वैल्यू आपके iPhone 13 के अच्छी कंडीशन में होने पर मिलेगी। जिसके बाद  iPhone 16 की कीमत 51,000 रुपये हो जाती है, जो इसे नए iPhone मॉडल के लिए एक शानदार डील बनाता है। iPhone 12 यूजर्स के लिए, एक्सचेंज वैल्यू 20,000 रुपये है।

प्लेटफॉर्म पर Sold Out


इसकी तुलना में, Apple का ऑफिशियल स्टोर iPhone 13 के लिए 25,000(iPhone 16 price) रुपये दे रहा है। ये ऑफर आपके पुराने फोन के लिए बेस्ट है।लेकिन अभी फोन प्लेटफॉर्म पर ‘Sold Out’ चल रहा है लेकिन जैसे ही स्टॉक आएगा तो आप इस ऑफर के साथ नया फोन ले सकते हैं।

 

iPhone 16 में मिलेंगे खास फीचर्स


अगर आप भी iPhone 16 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि ये फोन कई खास फीचर्स के साथ आता है जो परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी करने वालों के लिए डिजाइन किए गए हैं। इसके अलावा इस नई आईफोन 16 सीरीज में A18(iPhone 16 specifications) चिप दी गई है जो जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देती है। पिछले मॉडल की तुलना में iPhone 16 में बेहतर बैटरी लाइफ भी है।


फोन का कैमरा सैटअप 


अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो इस डिवाइस में 48MP का फ़्यूजन कैमरा है। इस कैमरा सिस्टम में 2x टेलीफोटो ऑप्शन भी शामिल है, जो क्लियर और शार्प फोटो देता है। इतना ही नहीं अल्ट्रा वाइड कैमरा वाइड व्यू कैप्चर करने के (iPhone 16 camera)लिए एकदम सही है और क्लोज-अप मैक्रो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल भी दिया गया है जिसके साथ तस्वीरें और वीडियो लेना आसान हो जाता है।