Bank news : HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, इतना महंगा कर दिया लोन
HDFC bank देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है और इसके आज करोड़ों ग्राहक है | बहुत सारे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक से लोन लेते है और HDFC बैंक से भी करोड़ों लोगों ने लोन ले रखा है और अब इन लोगों के लिए बड़ी खबर आई है | बैंक ने लोन के ब्याज को बढ़ा दिया है | आइये डिटेल में जानते है
TrendingKhabar TV, Delhi : आज बहुत सारे लोग किसी न किसी काम के चलते लोन ले लेते हैं और अपनी जरूरत को पूरा करते हैं | अगर आप भी बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आई है | अब आपको HDFC bank से लोन लेना और भी महंगा पड़ने वाला है | बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है की अब लोन के ब्याज में 5 बेसिस पॉइंट्स (BPS) की वृद्धि की है | जिससे अब लोन लेना और भी महंगा हो जायेगा | अगर कोई शख्स एचडीएफसी बैंक से लोन लेगा तो उसे ज्यादा ब्याज देना होगा।
इतना बढ़ा है ब्याज
बैंक ने बताया है की ओवरनाइट के लिए बैंक 9.10 फीसदी और एक महीने के लिए 9.15 फीसदी की दर पर लोन दे रहा है। तीन महीने की अवधि पर बैंक ने 9.25 फीसदी से 9.30 फीसदी तक 5 बीपीएस की वृद्धि की है। छह महीने की एमसीएलआर 9.40 फीसदी है। एक साल की एमसीएलआर 9.45 फीसदी है। संशोधन के बाद दो साल और तीन साल की MCLR 9.45 फीसदी है।
क्या होता है MCLS
MCLR एक ऐसी ब्याज दर जिसके नीचे बैंक लोन नहीं दे सकता | यानी की ये बैंक के लोन देने की न्यूनतम ब्याज दर है | भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन के लिए ब्याज दरें तय करने को 1 अप्रैल 2016 को MCLR लागू किया था। एमसीएलआर में कमी या बढ़ोतरी का सीधा असर लोन (होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि) लेने वाले ग्राहक पर पड़ता है। इसमें बढ़ोतरी के कारण अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी।