Movie prime

6 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये धाकड़ 7 Seater Car, फीचर्स देख दीवाने हुए लोग 

SUV car under 6 lakhs: एसयूवी कारों की भारतीय बाजार में धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। इसकी ख़ास वजह ये है की इन कारों में बड़ी फॅमिली आरामदायक सफर कर सकती है। अगर आपका बजट 6 लाख रुपये के आसपास है और आप एक 7 सीटर कार (7 seater car under 6 lakhs) खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इस खबर में हम आपको ऐसी ही बेहतरीन मॉडल के बारे में बताएंगे। आइए खबर में विस्तार से जानते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में-
 
6 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये धाकड़ 7 Seater Car, फीचर्स देख दीवाने हुए लोग 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। भारत में एसयूवी कारों का काफी बोलबाला है। जिस वजह से सस्ती 7 सीटर कारों की डिमांड भी खूब देखने को मिल रही है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए कार कंपनी आए दिन नए-नए मॉडल (cheapest SUV cars)  लांच कर रही हैं। अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली और भरोसेमंद फैमिली MPV  कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसका डेली यूज करने के साथ-साथ आप वीकेंड पर भी इस कार को ले जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं Renault Triber के बारे में, आइए विस्तार से नजर डालते है इसके फीचर्स और कीमत पर। 

सस्ती कीमत और शानदार फीचर्स

ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 5+2 सीटिंग का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसके बूट में आपको बहुत ज्यादा स्पेस नहीं मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो (Renault Triber price)  इसके बूट में आपको बहुत ज्यादा स्पेस नहीं मिलेगा। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।

मिलेगा पावरफुल इंजन 

परफॉरमेंस के लिए Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स और EBD के साथ (best mileage cars) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा है।

 

Renault Triber 

Car Specifications

 

Price

Rs. 5.99 Lakh onwards

 

Mileage

18.2 to 19 kmpl

 

Engine

999 cc

Safety

4 Star (Global NCAP)

Fuel Type

Petrol

Transmission

Manual & Automatic

Seating Capacity

7 Seater

खरीदनें की क्या है खासियत?

इस समय बाजार में 7 सीटर कारों के बहुत ज्यादा ऑप्शन हैं लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही है। आने वाले कुछ महीनों में कुछ और भी नए मॉडल आ सकते हैं। फिलहाल अगर आपका बजट कम है और आप एक ऐसी कार (Renault Triber features) की तलाश में हैं, जिसमें 5 बड़े और 2 छोटे बच्चे आसानी से सफ़र कर सकते हैं तो  Triber आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगी। इसके आपको वो सभी जरूरी फीचर्स भी इसमें मिल जाते हैं जो डेली यूज़ के लिए सही हैं।