iPhone 16 Plus Review : ये स्मार्टफोन है वैल्यू फॉर मनी, खरीदने के लिए चेक करें डिटेल
iPhone 16 Plus Review : आज के समय में हर युवा बड़ी स्क्रीन वाला (iPhone 16 Plus)स्मार्टफोन खरीदना चाहता हैं ऐसे में वह ये सब भी सोचता हैं कि अगर ये फोन कम कीमत में मिल जाए तो बात ही क्या है। ताकि वह कुछ पैसों की बचत कर सके। आत हम आपको कम कीमत में मिलने वाले ऐसे धाकड़ फोन की जानकारी देने वाले हैं। जो सच में वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर एपल का स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन कम बजट की वजह से आप फोन की खरीद नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको यहां iPhone 16 Plus के बारे में बताने वाले हैं तो आपके लिए काफी बेस्ट (iPhone 16 Plus offers) हो सकता है। ये फोन अपने कैमरा के लिए भी खूब जाना जाता है। इस फोन की लुक और डिजाइन को देखकर ग्राहक भी फोन को पंसद करते हैं। आइए जानते हैं फोन में ग्राहको क्या कुछ मिलने वाला है। जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।
iPhone 16 Plus की कीमत
फोन की कीमत को लेकर जानकारी हासिल करते हैं तो ये iPhone 16 Plus में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट में खरीदने को मिल रहा है। वहीं इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप (iPhone 16 Plus price ) 99,900 रुपये में खरीद सकते हैं। और 512GB वेरिएंट ग्राहाको को 1,19,900 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फ़ोन की खरीद को ऑनलाइन और ऑफ लाइन स्टोर्स कहीं से सकते हैं। कंपनी के इस फोन पर कुछ अच्छे ऑफर्स भी चल रहे हैं। फोन को आप 128GB और 256GB स्टोरेज में भी खरीद सकते हैं। बॉक्स में डिवाइस के साथ एक Type-C चार्जर केबल भी आपको मिल जाती है। इसमें कई शानदार फीचर भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। मिलती है।
iPhone 16 Plus डिजाइन और डिस्प्ले Review
वहीं Apple कंपनी ने iPhone 16 Plus के डिजाइन में कुछ नया बदलाव लाने के बारे में सोचा है। एपल फ़ोन में मिलने वाले कैमरा की वजह से भी ग्राहक इस कंपनी के फोन को खूब पंसद करते हैं। फोटो खिंचने के शौकिन लोगो के लिए इसके रियर में ड्यूल रियर कैमरा (iPhone 16 Plus ka camera) सेटअप मिल जाता है। और इस बार कैमरे कैमरा मॉडल में लेंस को डायगोनेली के बजाय वर्टिकली रखा गया है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है और यह हैवी फील नहीं देता IP68 रेटेड मिली है जो इस फोन में धूल मिट्टी के कण जाने से बचाता है। इस स्मार्टफोन में ग्लास और एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है।
iPhone 16 Plus में OLED डिस्प्ले
डिजाइन के मामले में यह फोन प्रीमियम और डिस्प्ले (iPhone 16 Plus ki display)के मामले में स्मूथ है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक यह 6 मीटर गहरे पानी में रह सकता है। फोन में विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है जो कि कैमरे के लिए दिए गए है। साथ ही एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है iPhone 16 Plus में आपको 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिल रही है जोकि एक OLED डिस्प्ले है जिसका पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले पर सिरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है, डिस्प्ले स्मूथ और ब्राइट है। इसके अलावा ही इसमें फीचर भर-भरकर मिलने वाले हैं।
iPhone 16 Plus में कैमरा Review
फोटो ग्राफी करने के लिए फोन में 12MP मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है इस फोन के कैमरे से 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। जिसका अपर्चर ƒ/1.9 है। एपल ने इस फोन के कैमरे पर काफी शनदार काम किया है जो फोटोग्राफी और वीडियो शूट करते समय आप फील कर सकते हैं। कैमरे के साथ कई सारे फिल्टर मिलते हैं जिन्हें आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। iPhone 16 Plus के कैमरे (iPhone 16 Plus camera) से आप काफी शानदार फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर सकते हैं। इसका ज़ूम यूजर्स को निराश होने का मौका नहीं देता। इस फ़ोन से आप मैक्रो फोटोग्राफी करने का मजा ले सकते हैं। खास कर दूर से ली गई फोटो इस फोन के कैमरे में जबरदस्मत आती है।
iPhone 16 Plus की बेहतर परफॉर्मेंस
iPhone 16 Plus डेली यूज करने के लिए बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब हासिल है। इसमें A18 चिपसेट (iPhone 16 Plus ka chip set)दिया गया है जिसके साथ iOS 18 भी है। दोनों फोन के साथ AI का सपोर्ट के साथ आपको मिल जाता है। ये फोन A18 प्रोसेसर के साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा रैम भी ऑफर करता है और यह A16 के मुकाबले काफी फास्ट है। मल्टीटास्किंग करने के लिए ये फोन बेहद अच्छा है। इस फोन की बैटरी दमदार है। ज्याद समय तक यूज में लाने के बाद इसकी बैटरी गर्म नहीं होती । एक बार इसे चार्ज करने पर इसकी बैटरी आपको पूरा दिन फोन यूज करने का बेहतरीन एक्सपिरीयंस देता है। ऐसे में ये फोन यूजर्स की पहली पंसद बन सकता है।
iPhone 16 Plus का शानदार डुअल कैमरा
एपल कंपनी के फोन आापने कैमरा के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं iPhone 16 Plus में एडवांस डुअल रियर (iPhone 16 Plus me kitne camera milega)कैमरा सेटअप यूजर्स को मिल सकता है। ये कैमरा इतना कमाल का है कि इसमें आप एक से एक धांसू फोटो ले सकते हैं। इस फोन में दो कैमरा लैंस दिए गए है। एक लेंस 48 मेगापिक्सल का और वहीं दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। कैमरे का अपर्चर f/1.6 है जिसकी वजह से लो लाइट फोटोग्राफी भी काफी बेहतर मिलती है। ये दोनो कैमरे 24 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल में एचडी तस्वीरें लेने में माहिर है। इस फोन में फोन के साथ 4x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम ऑप्शन मिलता है। जो सफायर क्रिस्टल ग्लास का है और मेटल फ्रेम में इसे फिट किया गया है। साथ कंपनी ने इसमें कंट्रोल बटन दिया है जिसकी मदद से कैमरे को कट्रोल में कर सकते हैं।इस फोन के साथ नया कैमरा