Movie prime

Apple iPhone 16 Pro पर मिल रही हजारों रुपये की छूट, यहां से खरीदने का है मौका

Apple iPhone 16 Pro Discount : साल ख्त्म होने को है अगर आप नये साल  की शुरूआज में कम कीमत में स्मार्टफोन(Apple iPhone 16 Pro) खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं तो आप अपने हजारों रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जानते है फोन की जानकारी डिटेल में
 
Apple iPhone 16 Pro पर मिल रही हजारों रुपये की छूट, यहां से खरीदने का है मौका

Trending khabar tv (ब्यूरो) :आईफोन पंसद करते हैं और  नये साल आने  पर आईफोन 16 प्रो, एपल का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस फोन को खरदीने पर आपको विजय सेल बंपर डिस्काउंट (आईफोन 16 प्रो विजय सेल्स) दे रही है। कम कीमत में इस फोन में आपको कई फीचर भी मिल रहे हैं। ऐसे में ये बेस्ट डील बन जाती है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

 

 

iPhone 16 Pro की कीमत 


एपल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 Pro पर विजय सेल्स छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। इस फोन की खरीद करने पर आप कम से कम (Apple iPhone 16 Pro price)8,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं। यह भी बता दें कि इस मौके का फायदा आपको 2024 को अलविदा कहने से पहले मिल रही है।  इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का यह बढ़िया मौका है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है।

 

iPhone 16 Pro पर विजय सेल्स  ने दिया बंपर ऑफर


फोन की कीमत को लेकर बात करते हैं तो कंपनी आईफोन 16 प्रो को भारत में 1,19,900 रुपये की  शुरुआती दाम पर लॉन्च किया गया था। जो इस फोन के   बेस वेरिएंट 128GB मॉडल की कीमत है। लेकिन अब आप इस फोन को कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। ऐसे में मगर नए साल से पहले विजय सेल्स ने इस फोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर से इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है। विजय सेल्स से  आप इस फोन आईफोन 16 प्रो केवल 1,16,300 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसे खरीदने पर  आपको 3,600 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है।


iPhone 16 Pro पर भी  हजारों की छूट


अगर आपको आईफोन 16 प्रो पर आपको सेल में बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। इस फोन को  आप और भी कम दाम में खरीद कर आपना बना सकते हैं। HDFC और RBL बैंक के कार्ड के जरिए आपको 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ  अलग से दिया जा रहा है।  इस तरह फोन पर  कुल 8,100 रुपये की छूट (iPhone 16 Pro par kitna milega discount)का फायदा मिल रहा है। इस छूट के चलते आप आईफोन 16 प्रो को मात्र 1,11,800 रुपये में खरीद की घर ले  जा सकते  है। इस फोन में आपको कैमरा भी बेहद कमाल का मिल रहा है।

 


iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशंस


वहीं अगर हम फोन  के फीचर(iPhone 16 Pro ke features) के बारे में बात करते हैं तो  लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 Pro में 6 कोर GPU के साथ A18 Pro चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन iOS 18 फीचर  पर चलता है, और इसमें Apple Intelligence (AI) के कई फीचर भी आपको देखने को मिल सकते है। iPhone 15 Pro के 6.1 इंच के बजाय आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाने वाला है। क्योंकि ये डिस्पले iPhone 15 Pro के मुकाबले काफी है।

 
iPhone 16 Pro का शानदार कैमरा 


 फोटो ग्राफी के शौकीन लोगो के लिए इस फोन में कैमरा फीचर (iPhone 16 Proka camera features)भी बेहद शानदार दिया है। इसमें 48MP का मेन, 12MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल  है। जो फोटो को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है। यह फोन आपको  IP68 रेटिंग के साथ खरीदने को मिल रहा है। जो इसे पानी और धूल से बचाने के लिए मददगार साबित होता है।