Movie prime

Apple Foldable iPhone launhing : जल्द होने वाला है Apple का धांसू Foldable iPhone, यहां चेक करे कीमत और फीचर 

Apple Foldable iPhone launhing :  फ्लिपस्मार्टफोन के साथ ही लोग फोल्डेबल(apple foldable phone) फोन को खरीदना भी पंसद करते हैं। अगर आप फोल्डेबल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए  बेहद  फायदेमंद हो सकती है। बता दें कि जल्द ही मोबाइल कंपनी मार्केट में धमाकेदार फोल्डेबल फोन लाने वाली है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में।

 
Apple Foldable iPhone launhing : जल्द होने वाला है Apple का धांसू Foldable iPhone, यहां चेक करे कीमत और फीचर 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  हाल ही  में Samsung, Vivo और Motorola जैसी कंपनियों  ने फोल्डेबल फोन मार्केट में पेश किए थे अब ऐसे में आईफोन कंपनी ने भी अपनी कमर कस ली है। ये कंपनी जल्द ही मार्केट में यूजर्स के लिए  Apple का फोल्डेबल फोन उतारने वाली है। ऐसे में एपल  लवर्स भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी इस धमाकेदार फोन(Apple Foldable iPhone) को कब मार्केट में लॉन्च करने वाली है। जानते है फोन में मिलने वाले फीचर के बारे में जानकारी डिटेल में।  

 

 

 

 


जानें कब होगा Apple Foldable iPhone लॉन्च 


कंपनी का कहना है कि एपल के पहले फोल्डेबल फोन को 2025 में तो नहीं लेकिन 2026 में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कई फीचर ऐड किए जा सकते हैं। कंपनी का यह भी कहना हैं कि  कोरियन न्यूज साइट Kipost के हवाले से बताया कि कंपनी अगले साल मई से अपने पहले फोल्डेबल फोन( Apple Foldable iPhone kb hoga launch )का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। इसके बाद ही इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

 


फोन की शानदार इंटरनल स्क्रीन 


फोन की इंटरनल स्क्रीन काफी बड़ी होगी । ये  फोन बुक की तरह नजर आता है।  कंपनी का ये पहला  फोल्डेबल फोन होगा जिसके साथ यूजर्स को टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। बता दें कि कंपनी  2026 में आईफोन 18 सीरीज के साथ कंपनी पहले फोल्डेबल फोन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसमें भी ग्राहको को कई शानदार फीचर(Apple Foldable iPhone ke features) देखने को मिल सकते हैं।  जानकारी के अनुसार कंपनी एक साल में 15 से 20 मिलियन यूनिट्स के प्रोडक्शन का गोल लेकर चलेगी।  सैमसंग डिस्प्ले की वजह से उम्मीद है कि आईफोन के फोल्डेबल फोन में ओलेड पैनल भी ग्राहाको दिया जा सकता है। 

Apple Foldable iPhone की कितनी होगी कीमत  


वहीं इस फोन की कीमत (Apple Foldable iPhone ki keemat)को लेकर बात करते हैं  तो  यूजर्स का कहना हैं कि एपल के पहले फोल्डेबल फोन की कीमत कितनी रहने वाली है। यह भी बता दें कि फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।  उम्मीद  की जा सकती है कि अगर एपल का पहले फोल्डेबल फोन आया तो इस फोन को सैमसंग, मोटोरोला और गूगल जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन  की कीमत में मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसमें आपको कैमरा  क्वालिटी भी काफी कमाल की हो सकती है।   

इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला 


कंपनी का मानना हैं आने फोल्डेबल फोन का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold, OnePlus Open, Vivo X Fold, Google Pixel 9 Pro Fold जैसे स्मार्टफोन्स से  होगा। यह भी बता दें कि एपल कंपनी की ओर से फिलहाल फोल्डेबल फोन के लॉन्चिंग (apple foldable phone release date)को लेकर काई जानकारी हासिल नहीं हुई है। हम दावा कर सकते हैं कि इस फोन के लॉन्च होते ही ग्राहक भी इसे खूब पंसद करने वाले हैं। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इसका इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।