Movie prime

iPhone 16 Plus Review : लॉन्ग टर्म यूज के लिए बेस्ट है ये तगड़ा स्मार्टफोन, चेक करें लिस्ट

iPhone 16 Plus Review: iPhone 16 Plus दमदार फोन की खरीद (Apple iPhone 16 Plus)करने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए है। बात दें कि कंपनी ने आईफोन 16 में कई बड़े बदलाव कर दिए है। इस कारण से ये फोन पहले से कही ज्यादा शानदार नजर आने लगा है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइए पढ़ लिजिए फोन का रिव्यू खबर में। 
 
 
iPhone 16 Plus Review : लॉन्ग टर्म यूज के लिए बेस्ट है ये तगड़ा स्मार्टफोन, चेक करें लिस्ट


Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप बेहतर प्रदर्शन, और बेहतरीन कैमरा फोन की खरीद करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आईफोन 16 बेहतरीन (iphone 16 plus review)विक्लप हो सकता है। कंपनी ने इस फोन में लॉग लास्टिंग बैटरी का यूज किया है। ये फोन आपको जबरदस्त डिजाइन के साथ  शानदार कैमरा  में खरीदने का मिल जाएगा। फोन की बैटरी भी आप लंबे समय तक  यूज में ला सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस फोन को आप कितने रुपये (iphone 16 plus ki keemat)में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus
 

साल 2025 में  iPhone 16 मौजूदा लाइनअप में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन रहा है।  इसमें Pro मॉडल्स की कुछ खूबियां भी आप लोगो को देखने को मिल रही है। , जैसे ProMotion डिस्प्ले, टेलीफोटो कैमरा और बेहतर सेंसर, मिल जाता है। लेकिन iPhone 16 और iPhone 16 Plus ने इस साल फीचर्स (iphone 16 ke features)और परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा सुधार देखने को  मिला है। कंपनी ने इस फोन में बढ़िया-बड़िया फीचर का यूज किया है। जो आपके लिए बेहद बेस्ट है।

 

iPhone 16 Plus की लंबी चलने वाली बैटरी 


iPhone 16 Plus दमदार प्रदर्शन, बेहतरीन कैमरा, लंबी बैटरी (iphone 16 ki battrey)लाइफ और शानदार डिज़ाइन के साथ आता है. हालांकि, 60Hz रिफ्रेश रेट और धीमी चार्जिंग इसके कमज़ोर पहलू हैं. अगर आपके पास iPhone 15 है, तो अपग्रेड करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन iPhone 14 या पुराने मॉडल्स के यूजर्स के लिए यह एक शानदार अपग्रेड है.

दमदार डिस्प्ले
प्रीमियम डिज़ाइन
बेहतरीन बैटरी बैकअप
गेमिंग और परफॉर्मेंस में शानदार
हमें क्या अच्छा नहीं लगा
60Hz रिफ्रेश रेट
धीमी चार्जिंग
Apple Intelligence फीचर्स (iphone 16 ke features)आउट-ऑफ-द-बॉक्स नहीं
कैप्चर बटन की जरूरत नहीं लगी
iPhone 16 Plus का डिज़ाइन
डायमेंशन: 160.9 x 77.8 x 7.8 मिमी

ये भी पढ़ें- Samsung के एक दो नहीं बल्कि 4 सस्ते 5G फोन की होगी लॉन्चिंग, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस

फोन  में Action और Camera Controlबटन


फोन में  एल्यूमीनियम फ्रेम्स और मैट फिनिश के साथ सिरेमिक शील्ड का यूज किया है। iPhone 16 Plus डिज़ाइन (iphone 16 plus me degine)में भी आपको बदलाव देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इस फोन के कैमरा में काफी बदलाव कर दिए है। बताया जा रहा है कि इस फोन में कंपनी ने  इस बार दो नए बटन (Action और Camera Control) शामिल किए है। जिससे इंटरफेस और आसान हो जाता है। ये फोन आपको अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक, और व्हाइट टकलर ऑप्शन में मिल जाएगा। आप अपनी पंसद अनुसार फोन की खरीद कर सकते हैं। इस फोन का वजन महज 199 ग्राम को होगा। 

iPhone 16 Plus डिस्प्ले
डिस्प्ले: 6.7-इंच Super Retina XDR

रिफ्रेश रेट: 60Hz

ब्राइटनेस: 2000 निट्स (पीक)

iPhone 16 Plus आपके गेमिंग अनुभव को भी और बेहतर बनाता है। फोन की डिस्प्ले  काफी शानदार है, ये फोन आपको  60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रहा है। इस प्राइस रेंज में इस फोन में आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। स्क्रीन का कलर और टेक्स्ट आपको बेहद पंसद आने वाला है। इसकी सुपर रेटिना डिस्प्ले (iphone 16 plus ki display)आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगी। कंपनी ने इस फोन में ऐसे कमाल के फीचर का यूज किया है। फोन का यूज करते समय आपकी आंखों पर इसका कोई नुकसान नहीं होगा।   

 

iPhone 16 Plus परफॉर्मेंस

 

iOS 18 नए कस्टमाइजेशन फीचर्स लाता है, जिस के कारण A18 चिप के साथ परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार किया है।  जैसे ऐप्स और होम स्क्रीन को कस्टमाइज़ करना. Apple Intelligence, जो AI आधारित फीचर्स आपको इस फोन में मिल रहे हैं। वहीं कंपनी अब जल्द ही iOS अपडेट इस फोन में लाएगी। फोन में 8GB रैम(iphone 16 plus ka ram) मिल रहा है। जो फोन की  परफोर्मेंस का काफी बेहतरीन बनाता है। बताया जा रहा हैं कि पहले मॉडल्स के मुकाबले iPhone 16 Plus काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा।  

 

iPhone 16 Plus कैमरा
प्राइमरी कैमरा: 48MP वाइड

अल्ट्रा-वाइड कैमरा: 12MP (ऑटोफोकस के साथ)

सेल्फी कैमरा 


कई लोग आईफोन का युज उसमें मिलने वाले कैमरे (iphone 16 plus ka camera)के कारण भी करते हैं। जो लोग फोटोग्राफी के शौकीन होते हैं वो लोगों  आईफोन को फोटो खींचने के लिए भी पंसद करते हैं। कैमरे के मामले में यह डिवाइस बेहतरीन है। इस फोन में शानदार कैमरा लैंस का यूज किया है। ये कैमरा रात में भी अच्छा प्रदर्शन करता है वही ये दिन  के समय शानदार तस्वीरें ले सकता है।  फोन में  नया Camera Control बटन इसे और भी जबरदस्त बना देता है। यूजर्स के सेल्फी अनुभव को भी काफी बेहतरीन बनाने के लिए इस फोन में  12 मेगापिक्सल का  फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फीचर काफी कमाल के हैं।