Honda NPF125 : होडां पेश करने वाला है धमाकेदार स्कूटर, मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई 125 cc में स्कूटर खरीदना पंसद करता है। ऐसे में क्या आप भी दमदार इंजन में स्कूटर की खरीद करने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही होंडा कंपनी NPF 125 नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर (Honda NPF125 ke features) मिल सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन की भी पेशकश कर सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से। ,
Honda NPF 125 में इंजन और पावर
Honda NPF 125 में 124 cc का सिंगल सिलेंडर मिल सकता है। वहीं इसमें एयर कूल्ड इंजन(Honda NPF125 ka engine) मिलेगा जो 9.51 PS और 10 NM का टॉर्क जनरेट करता है। जानकारी के मुताबिक यह स्कूटर एक लीटर में 50 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। कंपनी ने इस स्कूटर में 5.7 लीटर का फ्यूल टैंक शामिल किया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर को टैंक फुल करनवाने पर यह स्कूटर 285-300 किलोमीटर तक ऑफर कर सकता है। लंबे सफर पर इस स्कूटर का इंजन राइडर को निराशा का मौका नहीं देगा।
Honda NPF 125 की कीमत
Honda NPF 125 में सीट के नीचे 14.3 लीटर का स्पेस आप लोगो को दिया जा रहा है। जिसमें आप सफर के दौरान आपना काफी सामान रख कर ले जा सकते हैं। वहीं इसमें आपको फ्रंट में 12 इंच और रियर में 10 इंच का टायर मिलेगा। जो खराब रास्तों पर आसानी से चलाए जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी जा सकती है। स्कूटर की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी इसकी कीमत 1 लाख रुपये (Honda NPF125 ke price)के आस-पास तय कर सकती है। कंपनी का कहना हैं कि लॉन्च होने को बाद ये स्कूटर मौजुदा TVS Ntorq को कड़ी टक्कर देने का काम करेगा।
tvs ntorq 125 race edition (1)
Honda NPF 125 स्कूटर में आपको 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल रहा है। इस स्कूटर का इंजन बेहद भरोसेमंद है। जो किसी भी मौसम में ग्राहकों को निराशा का मौका नही देगा। इसका सीधा मुकाबला TVS NTorq से होगा। इस स्कूटर को लुक और डिजाइन(Honda NPF125ka degine) बेहद कमाल का हैं। जिसे देखते ही ग्राहक इसे खरीदने का तुरंत मन बना लेंगे। वहीं इसमें लगा इंजन 9.25bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क पैदा करेगा। कंपनी ने इस स्कूटर में ग्राहाकों के लिए CVT गियरबॉक्स की भी दी है।
TVS की माइलेज
TVS का यह इंजन हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। मौसम चाहे काई भी हो इसका इंजन ग्राहकों को निराश नही करेगा। इसकी टॉप स्पीड के बारे में बात करते हैं तो इसकी स्पीड 90kmph है। वहीं ये 0-60 kmph की स्पीड से सिर्फ 9.1 सेकंड की रफ्तार पकड़ लेता है। एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटर 55-58kmpl की माइलेज (Honda NPF125 ki mailege)ऑफर करता है। कंपनी ने इसमें 12 इंच के टायर्स का यूज किया है। ऐसे में ये स्कूटर खराब जगहों को आसानी से पार कर जाता है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले नये मॉडल में भी यही टायर्स का यूज कर सकती है।