15 हजार से भी कम बजट में घर लें आएं ये धमाकेदार ऑटोमेटिक मशीन, फीचर्स भी शानदार

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आप नयी वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम हैं। ऐसे में हम आपके लिए 5 स्टार रेटिंग और टॉप लोड वाले मॉडल्स ढुंढ कर लाएं है। इन्हें आप 15 हजार से भी कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत(Top Load Washing Machine under 13000) ये मशीन आप लोगो के लिए काफी बेस्ट हो सकती है। इनमें आपको कई बढ़िया फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इन्हें कहां से खरीद सकते हैं।
Haier Fully Automatic Washing Machine के प्राइस
Haier Fully Automatic Washing Machine टॉप लोड वाली इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को अमेजन पर 45 फीसदी डिस्काउंट (Haier Fully Automatic Washing Machine discount offer)के बाद 12 हजार 490 रुपये (एमआरपी 22,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। 5 स्टार रेटिंग और 6KG की क्षमता वाली इस वॉशिंग मशीन के साथ 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव और 10 साल की मोटर वारंटी मिलती है. ये मशीन आप लोगों को 8 वॉश प्रोग्राम्स के साथ मिलेगी।
Voltas Beko Fully Automatic Washing Machine
Voltas Beko 6.5Kg क्षमता वाली मशीन जिसे आप 5 स्टार रेटिंग में कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन को अमेजन पर 47 प्रतिशत तक की छूट के बाद 12,690 रुपये (एमआरपी 23,990 रुपये) में खरीदा जा सकता है। कम कीमत में इसमें आपको फीचर (Voltas Beko ki keemat)भी मिल रहे हैं। जो आपके काम को और भी आासन बना देंगे। अगर आप इसे खरीदते हैं तो कंपनी आपको इस वॉशिंग मशीन पर 1 साल की प्रोडक्ट और 8 साल की मोटर की वारंटी दे रही है।
Godrej Washing Machine Price
Godrej Top Load फुली ऑटोमेटिक Washing Machine भी आपको अमेजन से कम दाम में खरीदने को मिल जाएगी। इस कीमत (Godrej Washing Machine Pricen)पर 5 स्टार रेटिंग और 6.5kg क्षमता वाली इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन आप 27 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ केवल 12 हजार 990 रुपये (एमआरपी 17 हजार 900 रुपये) में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें भी आपको कई अनोखे फीचर मिल जाएंगे।
Godrej Washing Machine मशीन के शानदार फीचर्स
Godrej Washing Machine में एंटी-रस्ट केबिनट दिया गया है। ये वॉशिंग मशीन आपको आई-वॉश टेक्नोलॉजी के साथ मिल रही है। इसमें आपको 4 वॉश प्रोग्राम मिल रहे हैं साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक फीचर्स (Godrej Washing Machine ke features)भी दिए गए है। एंटी-रस्ट केबिनट के जरिए इस मशीन के केबिनेट पर जंग लगने जैसी दिक्कत नहीं आएगी। ऑवरओल देखा जाए तो इस कीमत में ये सभी मशीन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon
15 हजार से कम कीमत में आने वाले ये Top Load Washing Machine मॉडल्स आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर आसानी से मिल जाएंगे। इन मॉडल्स पर 47 फीसदी तक का प्रोडक्ट डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही बैंक ऑफर्स (Top Load Washing Machine offer)का भी फायदा उठाया जा सकता है। बैंक डिस्काउंट का लाभ मिलने के बाद ये मॉडल्स की कीमत और भी ज्यादा सस्ती हो जाती है आप इन्हें मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।