Movie prime

Flipkart Big Bachat Days Sale : फ्लिपकार्ट लाया बेहतरीन डील, आईफोन 16 ही नहीं इन फोन पर भी मिल रहा बंपर ऑफर 

Flipkart Big Bachat Days Sale :फ्लिपकार्ट से (Flipkart Big Bachat Days Sale)शॉपिंग कर कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने एक से बढकर एक फोन पर डिस्काउंट ऑफर दे रही  है। यहां से आप कोई भी फोन अपनी पंसद से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Flipkart Big Bachat Days Sale : फ्लिपकार्ट लाया बेहतरीन डील, आईफोन 16 ही नहीं इन फोन पर भी मिल रहा बंपर ऑफर 

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  क्या आप भी आईफोन 16 या अन्य कोई स्मार्टफोन (iPhone 16)सस्ते ये दाम में खरीदने का विचार कर रहे हैं। इस महीने में अगर आप इन फोन की खरीद करते हैं तो आप अपने काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। मंहगे में मिलने वाले ये फोन आपको फ्लिपकार्ट से बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं।  आइए जानते हैं कि कौन-कौन से फोन आप यहां से कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। जानते हैं खबर में 

 


कब तक रहेगी फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल


अगर आप कम कीमत में फोन खरीदने के प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि से फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज (Flipkart big bachat days)सेल चल रही है। जो 1 जनवरी से ग्राहाको के लिए शुरु कर दी गई थी ।  जो 5 जनवरी 2025 तक लाइव रहने वाली है। इस सेल से आप स्मार्टफोन कम कीमत(Big bachat days price) में खरीद सकते हैं।  मार्केट में मंहगे दाम में मिलने वाले फोन  आप इस सेल से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां से आपको फोन  की खरीद करने पर डिस्काउंट के साथ ही बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाएंगे।  सेल में आपको आईफोन 16 से लेकर अन्य फोन भी काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं। 

 

 

आईफोन 16 (Apple iPhone 16) की कीमत 


आईफोन खरीदना चाहते हैं ऐसे में आपका बजट कम है तो आपको बता दें कि एप्पल का आईफोन 16 फ्लिपकार्ट सेल में आपको बेहद कम कीमत (iPhone 16 ki keemat)में खरीदने को मिल रहा है। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल के चलते  79,900 रुपये वाले आईफोन 16 को 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें AI फीचर आपको देखने को मिल सकते हैं। साथ ही बता दें कि ये फोन कैमरे के लिए भी जाने जाते हैं।  अगर आप बैंक कार्ड का यूज कर रहे हैं तो आपको चुनिंदा बैंक कार्ड पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप फोन के पैसे का भुगतान UPI से  करते हैं तो आप इस पर 2000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं आपको इस फोन पर ICICI के क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये तक की छूट का मौका भी मिल रहा है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए बेहद कामगार साबित हो सकता है। इसमें आपको फीचर (iPhone 16 ke features)भी मिल रहे हैं।  

 

वीवो वी40ई (Vivo V40e) पर डिस्काउंट का फायदा 


वीवो वी40ई स्मार्टफोन पर भी काफी छूट दी जा रही है। ये फोन फ्लिपकार्ट सेल में  8GB रैम में मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको 128GB स्टोरेज भी मिल रहा है। ऐसे में इसे आप  26,999 रुपये में  खरीद कर अपना बना सकते हैं।  बैंक ऑफर के तहत इस फोन की खरीद करने पर आपको  2500 रुपये तक का डिस्काउंट(Vivo V40e par milne wala discount offer) भी मिल रहा है। ऐसे में फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। सभी ऑफर को मिल कर आप इस फोन पर काफी पैसों की बचत कर सकते हैं इसी तरह  से  आप फोन को  25 हजार रुपये से भी कम दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  

ओप्पो के12एक्स 5जी (OPPO K12x 5G) की कीमत और फीचर 


ओप्पो के12एक्स 5जी  फोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपको 15 हजार रुपये से कम(OPPO K12x 5G ke rate) में मिल रहा है। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं।  आप ओप्पो के12एक्स 5जी को 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट  16,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  इस फोन पर भी आपको बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। ओप्पो के12एक्स 5जी फोन की खरीद करने पर आप सीधे 4000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। देखा जाए तो ये फोन बेहद ही कम कीमत (OPPO K12x 5G ki kieemat)में आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता हैं। इसमें ग्राहको को शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। इस कीमत में कंपनी ने इस फोन में एडवांस फीचर ऐड किए है। फोन की बैटरी(OPPO K12x 5G ki battreuy) दमदार है। जिससे आप इस फोन को घंटो तक यूज में ला सकते हैं।