Movie prime

Driving in low visibility : भयंकर कोहरे में सेफ ड्राइव करने के लिए फ़ॉलो करें ये जरूरी टिप्स, बने रहेंगे सुरक्षित

Driving in low visibility : देश भर में ठंड ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। इस भंयकर ठंड में कोहरा(Driving in low visibility ) भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में ड्राइव करना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आप भरे कोहरे सैफी ड्राइव करना चाहते हैं आपको कुछ टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। ऐसे में आप खतरनाक नुकसान से बचे रहेंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 
Driving in low visibility : भयंकर कोहरे में सेफ ड्राइव करने के लिए फ़ॉलो करें ये जरूरी टिप्स, बने रहेंगे सुरक्षित

Trending khabar tv (ब्यूरो) : दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा हैं। इस कोहरे में ड्राइव (Cold Wave In car drive)करना किसी खतरे से खाली नहीं है। कोहरे की वजह से ड्राइव करने के नुकसान भी देखने को मिल जाते हैं। भरे कोहरे में ड्राइव करने से दिखाई कम देता है, ऐसे में दुर्घटना होने की  संभावना बढ़ जाती है। कोहरे में आप सैफली ड्राइव करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स (Cold Wave In car drive tips)के बारे में बतानें जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप भी धुंध में आसानी से ड्राइव कर सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।   


मूंवमैंट पर फोकस रहे


कोहरे में गाड़ी चलाते समय  हर मूंवमैंट पर फोकस करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आपको सड़क पर पूरा ध्यान(Driving in low visibility rule) केंद्रित करना महत्वपूर्ण है। कोहरे में कार चलाते समय आप मोबाइल फोन पर बात ना करें। साथ ही आप कार में तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से बचें। कोहरे में बहुत ही सावधानी से गाड़ी चलाने की जरूरत होती है। आने जाने वाले वहान पर भी नजर रखते रहने चाहिए। 

 

 

लो-बीम हेडलाइट्स का यूज करें


हाई बीम पर ड्राइव (Driving in low visibility rule )करने से बचें क्योंकि इससे सामने आ रहे वाहन को दिक्कत हो सकती है साथ ही आगे की सड़क देखना भी मुश्किल हो जाता है। घने कोहरे में लो-बीम हेडलाइट्स का ही यूज  करें क्योंकि ये अधिक प्रभावी होती हैं। 

 

 

कार की गति धीमी करें 


कोहरे में कार की गति को धीमा रखें। ऐसे में सामने से आ रहे वाहन आसानी  (bhare kohre meain kese ker car drive)से नजर आ जाते हैं और आपको कार की ब्रेक लगाने में भी आसानी हो जाती है। कोहरे में बिना वजन ओवरटेक करने से बचें, जगह मिलने  और जरूरत पड़ने पर ही ओवरटेक करें, क्योंकि  कोहरे की स्थिति में यह विशेष रूप से खतरनाक है। आगे चल रही गाड़ी से  उचित गति बनाए रखें।

कार के शीशे की करें सफाई


भरे कोहरे में आप कार के शीशे को साफ करते रहें क्योंकि कोहरे (bhare kohre  car drive karne ke tips)की वजह से कार की विंडो और विंडस्क्रीन पर बर्फ और औस बार-बार जम  जाती है। ऐसे में जब आप कार में ड्राइव करते हैं तो आपको सामने से आने वाले वाहन कम नजर आते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि इनकी सफाई हो। इन्हें साफ़ रखने के लिए आप एक कपड़ा या माइक्रोफाइबर तौलिया का यूज कर सकते हैं। आप कोहरे में किसी  बड़ी दुर्घटना होने से बचे रहेंगे।  

hazard lights ऑन करें 


सर्दी के मौसम में बेहद ज्यादा कोहरा पड़ता है। ऐसे में कार ड्राइव (bhare kohre  car drive karne ke liye rakhe in baaton ka dhayan)करना टेडी खीर है। अगर आप इस कोहरे में कार ड्राइव कर रहे हैं और आपको सामने से आने वाले वाहन नजर नहीं आ रहे हैं तो आप कार को थोड़े समय के लिए रोक सकते हैं। ऐस में अगर  कोहरा बहुत ही ज्यादा घना है तो अपनीं कार की hazard lights ऑन करें ताकि अन्य वाहनों को आपकी मौजूदगी का पता चल सके। जैसे ही रोड पर आपको दिखाई देने लगे तो आप कार को सैफ ड्राइव कर सकते हैं।