Movie prime

Honda की इन कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर, कम कीमत में ले आए घर 

cheapest car : कम कीमत में बेहतर माइलेज वाली  कार की खरीद (Honda cars offers) करना चाहते हैं तो आज हम आपको अच्छे फीचर वाली कार  के बारे मे बताने वाले हैं जिन्हें आप बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं कार में एडवांस फीचर भी आपको मिल जाएंगे। कम कीमत ये कार डेली यूज में भी आपके बेहतर काम आ सकती है। आइए जानते हैं कि इन कारों की कीमत क्या रहने वाली है। 

 
Honda की इन कारों पर मिल रहा बंपर ऑफर, कम कीमत में ले आए घर 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : होंडा की कार को पंसद करते हैं और कम कीमत में होंडा की कोई कार (new year car sale)खरीदने को प्लान कर रहे हैं और आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है। तो अब आप भी होंडा की कार को कम कीमत में खरीद सकते हैं बात दें कि Honda ने Elevate, 5th Gen City और City पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। इन कारों की खरीद करने पर आपको सीधे 90,000 रुपये तक की बचत  करने का मौका मिल रहा है। कार में कई शानदार फीचर भी आपको मिल  जाएंगे। साथ ही इन कारो को इंजन दमदार है। आइए जानते हैं कार के दाम की जानकारी खबर में।  

 

 

Honda City की शानदार लुक 

 

 

अगर आप होंडा कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और ऐसे में आपका बजट बेहद कम हैं तो आपको परेशान होने  की जरूरत नहीं हैं इस कार भी कंपनी आपको बंपर ऑफर दे रही ऐसे में आप कार को बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस कार  का इंजन दमदार है। वहीं इसमें आपको सेफ्टी फीचर भी  कमाल के मिल रहे हैं। होंडा सिटी (5th जनरेशन) के सभी वेरिएंट पर कंपनी 73,300 रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है।  कार की कीमत को लेकर जानकारी लेते हैं तो होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान की एक्स-शोरूम कीमत  11.82 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख (Honda City ki keemat) रुपये के बीच है। यह एक शानदर कार है जिसका डिजाइन इतना क्लासी है कि ग्राहक भी इस कार के दिवाने हुए जा रहे हैं। कार मे आपको जगह की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। कार में 5 बड़े लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं।  इस कार की  कीमत 12 लाख से शुरू हो जाती है। 

 


Honda Elevate की कीमत 

Honda Elevate की खरीद करना चाहते हैं तो जनवरी 2025 में होंडा एलिवेट एसयूवी पर आपको बंपर ऑफर दिया जा रहा है।  इस गाड़ी पर पूरे 86,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। कार की कीमत की जानकारी हासिल करते हैं तो इस धमाकेदारElevate की एक्स-शोरूम कीमत 11.91लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको इंजन भी दमदार मिल रहा है। कम कीमत (Honda Elevate की कीमत )में ये कार आपके लिए बेसट हो सकती है।  इस एसयूवी में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 6/7 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है एक लाइट में यह 17km माइलेज ऑफर करती है। भारत के लिए Elevate एक परफेक्ट एसयूवी है। इसमें ग्राहको को सेफ्टी फीचर भी मिल रहे हैं ये  कार  आपको लगभग 73,300 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदने को मिल  रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों के लिए अपने शानदार वारंटी पैकेज भी पेश किया है।

Honda City Hybrid पर मिलने वाला डिस्काउंट 


नए साल में होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट छप्परफपड़ डिस्काउंट (Honda City Hybrid discount offer)दे रही है ऐसे में आप कार कम कीमत में खरीद सकते हैं । इस कार पर आपको  90,000 रुपये तक की कुल बचत करने का मौका मिल रहा है। कम कीमत मे इसमें आपको ढेरो फीचर का मजा भी मिल रहा है। वहीं कार की कीमत को लेकर बाता करते हैं तो इस कार की कीमत  डिस्काउंट 19 लाख रुपये से 20.55 लाख रुपये है। जो इसकी  एक्स-शोरूम है। इस कार की माइलेज भी कमाल की है। कंपनी का कहना है कि  एक लीटर में यह हाइब्रिड मोड पर 26.5 km की माइलेज (Honda City Hybrid ki maileage)ऑफर करती है। इसमें 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 126PS की पावर देता है। हर मौसम में इस कार का इंजन  बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार है। इस कार पर आपको   73,300 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।