Movie prime

BSNL का धांसू प्लान, रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ मिलेगी 60 दिनों की वैलिडिटी, बस इतनी है कीमत

BSNL Recharge Plan : जैसा कि आप जानते हैं कि हाल में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स को महंगा किया है। ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने नया रिजार्ज प्लान पेश किया है। यह एक किफायती रिचार्ज प्लान है, बीएसएनएल के इन सस्ते रिचार्ज प्लान्स से यूजर्स को काफी राहत मिली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बीएसएनएल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसने जियो, एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है।

 
BSNL का धांसू प्लान, रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ मिलेगी 60 दिनों की वैलिडटी, बस इतनी है कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नए ऑफर्स वाले प्लान्स ऑफर किए हैं। लेकिन बीएसएनएल के इस प्लान ने जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ गई है।  वह 400 रुपये से कम का  प्लान है। इस प्लान में बीएसएनएल(bsnl new recharge plan) ग्राहकों को 60 दिनों की लंबी वैलिडिटी दे रही है। इस प्लान में और भी कई बेनिफिट्स मिलेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

मिलेगी इतने दिन की वैलीडिटी


आपको बता दें कि यह प्लान 345 रुपये का है और इसमें आपको 60 दिनों तक कॉलिंग, SMS (BSNL Rs 345 prepaid recharge plan )और डेटा मिलेगा। हर दिन आपको 100 SMS और 1GB डेटा मिलेगा। अगर आप 1GB डेटा खत्म कर देंगे तो आपकी स्पीड 40Kbps हो जाएगी। कोई भी दूसरी कंपनी ऐसा सस्ता प्लान नहीं दे रही है।

BSNL ने बनाएं लाखों ग्राहक

 

BSNL के रिचार्ज प्लान सस्ते होने कारण बहुत सारे लोग इस कंपनी का इस्तेमाल करने लगे हैं। इस वजह से ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए कंपनी नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं। इस वजह से जुलाई 2024 में BSNL ने 29।4 लाख नए ग्राहक बनाए, जबकि Jio, Airtel(bsnl rs 345 recharge plan) और Vi जैसी कंपनियों ने बहुत सारे ग्राहक खो दिए। 


जियो, एयरटेल और वीआई की बढ़ी टेंशन


जियो को 7 लाख 50 हज़ार, एयरटेल को 16 लाख 90 हज़ार और वीआई को 14 लाख 10 हज़ार ग्राहक कम हो गए। अब जियो के पास 47 करोड़ 57 लाख 60 हज़ार, एयरटेल के पास 38 करोड़ 73 लाख 32 हज़ार और वीआई के पास 21 करोड़ 58 लाख 88 हज़ार ग्राहक हैं। लेकिन बीएसएनएल(bsnl 1 gb data Wala plan kon sa hai) के इस प्लान ने बाकी सभी प्लान्स की छूट्‌टी कर दी है। बीएसएनएल को 29 करोड़ 30 लाख नए ग्राहक मिले हैं और अब उसके पास 8 करोड़ 85 लाख 10 हज़ार ग्राहक हैं।