Bikes under 300cc : ये है ताकतवर इंजन वाली बेस्ट बाइक, चेक करें लिस्ट

Trending khabar TV (ब्यूरो) : डेली यूज के लिए बड़े और ताकतवार इंजन (best 150cc)वाली बाइक की खरीद करने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपके लिए धांसू बाइक्स के बेहतरीन विक्ल्प लेकर आएं है। इसमें आपको शानदार फीचर के साथ ही माइलेज भी जबरदस्त मिल जाएगी। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।
Yamaha FZ-X की क्वालिटी
यामाहा की ज्यादातर बाइक्स (top bikes in 2025)यूथ को ही टारगेट करती हैं। लेकिन FZ-X यूथ के साथ फैमिली क्लास के लिए भी बनी है। इस बाइक की सीट बेहद आरामदायक है। इसकी राइड क्वालिटी खराब रास्तों पर परेशान नहीं करती। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाती है। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 149cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जो 12.4 PS पावर देता है। इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये तक जाती है।
Bajaj Pulsar 200 NS की कीमत
बजाज पल्सर की बाइक पंसइ करते हैं और कम कीमत में इस बाइक की खरीद करना चाहते हैं तो ये 200NS स्पोर्टी बाइक आपको 1.35 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच में खरीदने को मिल रही है। परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल जाएगा। इसमें, DTS-i इंजन लगा हुआ है ये इंजन 24.5 हॉर्सपावर जनरेट करता है। वहीं कंपनी इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा भी दे रही है। इस बाइक का स्टाइलिश लुक आपके बेहद पंसद आएगा। पावरफुल इंजन (Bajaj Pulsar 200 NS ki mailege)बेहतर हैंडलिंग इस बाइक के प्लस पॉइंट्स हैं।
ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में इस फोन की कीमत हुई धड़ाम, मात्र इतने रुपये में बैटरी भी पावरफुल
TVS Apache RR 310 का कूल्ड इंजन
टीवीएस अपाचे RR 310 का भारत देश में खूब पंसद किया जाता है। ये एक स्टाइलिश बाइक है। इस बाइक में इतने फीचर है कि अपने फीचर की वजह से ग्राहकों को खूब लुभाती है। इसमें दमदार इंजन मिल रहा है। इस बाइक में 312cc (cubic capacity कम ज्यादा हो सकती है) परफॉरमेंस के लिए का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 34 हॉर्सपावर देता है। फैमिली क्लास के लिए यह बाइक उपयोगी नहीं है। यूथ को यह बाइक काफी पसंद आने वाली है। बाइक की कीमत 2.50 लाख से 2.70 लाख रुपये (TVS Apache RR 310 ka rate)तक जाती है। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं।
Jawa 42 की आरामदायक सीट
जावा 42 सीट बेहद आरामदायक है। ये बाइक अपने दमदार इंजन और रेट्रो डिजाइन के कारण जानी जाती है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस बाइक की खूब खरीदी करते हैं। इसमें आपको कई फीचर(Jawa 42 ka engine) मिल जाते हैं। इसकी जिसकी वजह से बाइक को राइड करने में राइडर को खूब मजा आता है। जावा 42 में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक में 293cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल जाता है। ये इंजन 27 hp की पावर देता है। इसे आप 1.90 लाख से 2.00 लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं। मामूली सी कीमत में इस बाइक में ग्राहकों को अनोखे फीचर मिल रहे हैं।
Honda CB200X का डिजाइन
Honda CB200X जिसका स्टाइल काफी पसंद किया जाता है । परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में 184.4cc का इंजन मिल रहा है। कम कीमत(Honda CB200X ki keemat) में इस बाइक में भी आप लोगो को कई जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। होंडा की इस बाइक्स में लगा इंजन 17.1 hp की पावर देता है। इस बाइक को आप खराब रास्तों पर आसानी से चला सकते हैं। ये बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुविधा इस एडवेंचर बाइक में मिल रही है। वहीं इस बाइक की कीमत के बारें में बात करते हैं तो आप इस धांसू बाइक को 1.45 लाख से 1.55 लाख रुपये के करीब खरीद सकते हैं।