Movie prime

best smart phone : आसान सी किस्तो में घर ले आएं ये धाकड़ स्मार्टफोन, कैमरा भी धमाकेदार, भूल जाएंगे आईफोन15

best smart phone : आईफोन जैसे दमदार स्मार्टफोन (Realme 14x 5G) की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही लाए हैं। यह भी बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन फ्लिपकार्ट आईफोन जैसा दमदार  फोन खरीदने का बेस्ट ऑप्शन लेकर आया है। अगर आपका बजट कम है तो आप इस फोन को किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
best smart phone : आसान सी किस्तो में घर ले आएं ये धाकड़ स्मार्टफोन, कैमरा भी धमाकेदार, भूल जाएंगे आईफोन15

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन है और ऐसे में आप बेहतरीन कैमरे वाला शानदार फोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आप आईफोन में मिलने वाले कैमरे की तुलना वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो अमेजन आपके लिए फोन  खरीदने का सुनहरा मौका लेकर आया है। यहां से आप  realme 14x 5G फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन का कैमरा आपको आईफोन में मिलने वाले कैमरे से भी ज्यादा मेगापिक्सल वाला शानदार कैमरा मिल रहा है। आइए जानते हैं फोन की इस फोन को खरीदने के लिए महीने में कितनी किस्तों का भुगतान करना होगा।

 

 

 

 

 

realme 14x 5G पर इतनी देनी होगी किस्त  


अगर आप बढियां क्वालिटी कैमरे में आने वाला स्मार्टफोन खरीदने को मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर realme 14x 5G फोन  को बआप किस्तों के जरीए खरीद सकते हैं। ये फोन आपको डिस्काउंट के साथ 15,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है और आप एक साथ पूरे पैसे नहीं भर सकते तो आप इस फोन को महीने की  563 रुपये की किस्त (realme 14x 5G  cheapest EMI plan)भर कर भी अपना बना सकते हैं। आप 36 महीने के प्लान में मंथली 563 रुपये का खर्च आएगा। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे।

realme 14x 5G पर ईएमआई प्लान 


अमेजन रियलमी के धांसू फोन पर बंपर डिस्कांट दे रहा है। इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट (realme 14x 5G  ki keemat)के साथ इस फोन को केवल 15,499 रुपये  में खरीद सकते हैं। अगर आप इस फोन को किस्तो के जरीए खरीदते हैं तो महीने में 751 रुपये (शुरुआती कीमत) से आपको किस्तों का भुगतान करना होगा। खास बात तो ये हैं कि आपको यहां नो कॉस्ट ईएमआई का (realme 14x 5G पर ईएमआई प्लान)ऑप्शन मिल रहा है। ऐसे में आपका बजट फिर भी कम है तो आप मर्जी  के  हिसाब से दूसरा ईएमआई प्लान भी स्लेक्ट कर सकते हैं।

रियलमी 14x5G और आईफोन 15 का कैमरा


वहीं अगर हम फोन में आनें वाले कैमरे की बात करते है तो रियलमी में आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। जो आईफोन में मिलने वाले कैमरे से भी काफी बेहतर और शानदार है। फोन के फ्रंट में आपको 8 मेगापिकस्ल का कैमरा (रियलमी 14x5G ka camera)भी  मिल रहा है। वहीं आईफोन 15 में आपको प्राइमरी कैमरा केवल 48 मेगापिक्सल का देखने को मिल जाता है। ऐसे में आपके लिए रियलमी 14x5G फोन ही बेस्ट रहेगा।   


दमदार बैटरी 


यह फोन आपको दमदार बैटरी  के साथ खरीदने को मिल रहा है। इस फोन की बैटरी इतनी पावरफुल है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी घंटो खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। वहीं अगर आईफोन में आने वाली बैटरी का जिक्र करते हैं तो एपल कंपनी कभी भी अपने डिवाइस में बैटरी की डिटेल्स का खुलासा एमएच में नहीं करता है। लेकिन रियलमी के इस फोन में आपको 6000mAh दमदार बैटरी (रियलमी 14x5G ki battrey camera) आपको मिल जाती है। इसके साथ ही आपको  45W फास्ट चार्जर भी मिल रहा है। ऐसे में इस फोन को 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला हुआ है। इस   फोन का  प्रोसेसर भी बेहद दमदार है।