Movie prime

OnePlus 12, 12R Price Drop :  दो प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत हुई धड़ाम, अमेजन पर मिस न करें डील

OnePlus 12, 12R Price Drop :  वन प्लस फोन पंसद (OnePlus 13)करते हैं और सस्ते दाम में फोन खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए है। बता दें कंपनी ने OnePlus 13 के लॉन्च (OnePlus 13 Launch) से पहले अपने OnePlus सरीज के दाम में कटौती कर दी है। ऐसे में आपको फोन बेहद कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन  से फोन कम कीमत वाली लिस्ट में शामिल है।

 
OnePlus 12, 12R Price Drop :  दो प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत हुई धड़ाम, अमेजन पर मिस न करें डील

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  मंहगाई के जमाने में हर कोई कम कीमत में ही फोन (Amazon OnePlus Offers)खरीदना पंसद करते हैं। अगर आप भी कम कीमत में आने वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि वनप्लस जल्द ही अपनी नई सीरीज लॉन्च करने वाला है। लेकिन इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने अपनी मौजूदा फ्लैगशिप सीरीज के फोन की कीमत में कटौती कर  दी है। आइए जानते हैं इनकी कीमत के बारे में जानकारी खबर में।  

 

 

 

 

 

OnePlus 12 की कीमत


बता दें कि कंपनी ने वनप्लस 12 के 12GB/256GB और 16GB/512GB वैरिएंट की कीमत लगभग  64,999 रुपये और 69,999 रुपये की  थी। लेकिन अब कंपनी OnePlus 13 लॉन्च करने वाली है ऐसे में कंपनी ने अभी नई सीरीज के आने से पहले इन फोन के दाम (OnePlus 12 Discount)कम कर दिए है। इन फोन को अब आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह भी बता दे कि यह फोन आपको ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart(Flipkart OnePlus Deals) पर 54,998 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस फोन की खरीद करने पर आपको सीधे 10,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। कम कीमत में इस फोन मे कई शानदार फीचर भी आपको मिल जाते हैं। 


OnePlus 12R की कीमत


लॉन्चिंग के समय कंपनी ने  OnePlus 12R के 8GB/128GB, 8GB/256GB और 16GB/256GB वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये से लेकर , 42,999 रुपये और 45,999 रुपये की  थी। लेकिन अब आपको ये फोन अमेजन (Flipkart OnePlus Deals)से बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहे हैं। खास बात तो ये है कि अभी इसके 8GB/256GB और 16GB/256GB दोनों वैरिएंट Amazon और OnePlus स्टोर पर 38,999 रुपये में बेचे जा रहे हैं। 8GB/128GB मॉडल की कीमत (OnePlus 12R Price Drop)दोनों प्लेटफॉर्म पर ही एक जैसी है। इन  दोनो  को आप यहां से 39,999 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  8GB/256GB वैरिएंट वनप्लस स्टोर पर ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। अन्य मॉडल स्टॉक से बाहर हैं। लेकिन फ्लिपकार्ट इन फोन पर आपको बंपर डील दे रहा है। ऐसे में आपको फोन कम कीमत(OnePlus Buds Pro 3) में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है।  जो 8GB/128GB OnePlus 12R को 36,865 रुपये में बेच रहा है। फोन की कीमत  को लेकर बात करते हैं तो इस फोन को आप 3,134 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं जो इसकी लॉन्च प्राइस से भी कम है। सस्ते से दाम में मिलने वाले ये फोन आपके लिए काफी कामगार हो सकते हैं।

जानें कब लॉन्च होने वाली है वनप्लस 13 सीरीज   नई 


कंपनी का कहना है कि वनप्लस 13 सीरीज लॉन्च(OnePlus 13 Series India Launch )इवेंट 7 जनवरी, 2025 को ऑफिशियल वनप्लस YouTube चैनल पर ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कंपनी इस फोन को तीन कलर के ऑप्शन मे लॉन्च करेगी। ग्राहक अपनी पंसद के हिसाब से फोन के कलर सलेक्ट कर सकते हैं। वही इसमें मिलने वाले कलर (OnePlus 13R Colors)के बारे में बात की जाए जो ये ग्राहाको को  मिडनाइट ओशन, ब्लैक एक्लिप्स और आर्कटिक डॉन में पेश करवा दिया जाएगा।  वनप्लस 13R को नेबुला नोयर और एस्ट्रल ट्रेल में लॉन्च करने के बाद इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च  किया जाएगा। वनप्लस 13 और 13R के साथ वनप्लस (OnePlus 12 vs OnePlus 13)बड्स प्रो 3 सैफायर ब्लू भी पेश होने की उम्मीद की जा सकती है। इवेंट (OnePlus Winter Launch Event)भारत में रात 9:00 बजे शुरू होगा। इसमें ग्राहको को कई जबरदस्त फीचर भी मिल सकते हैं।