Movie prime

गर्म पानी करने के लिए गीजर से बेस्ट ये बाल्टी, चंद मिनटो में ‘चिल्ड वाटर’ को करेंगी गर्म

Affordable Water Heating Solution : सर्दी के मौसम में घरों में गर्म पानी का यूज बढ जाता है। ऐसे में हर कोई गीजर का ही यूज करता है। अगर आप कम कीमत में गर्म पानी के लिए कुछ और ऑप्शन तलाश कर रहे हैं तो यहां हम आपको कम कीमत में आने वाली गर्म पानी की बाल्टी के बारे में बताने जा रहे हैं ये बाल्टी (Instant Water Heater Bucket)आपको मार्केट से बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल जाएगी। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
गर्म पानी करने के लिए गीजर से बेस्ट ये बाल्टी, चंद मिनटो में ‘चिल्ड वाटर’ को करेंगी गर्म

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : तापमान में गिरावट आने की वजह से ठंड ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। ऐसे ठंड के मौसम में ठंडे पानी से घरों में काम करने से परेशानी आती है। हर कोई ठंड में गर्म पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए गीजर लगवाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अब बाजार में गर्म पानी के लिए गीजर (Geyser Alternative for Winter) ही नहीं गर्म पानी करने के लिए बाल्टी भी उपलब्ध हो गई है। कम कीमत में ये बाल्टी  काफी बेस्ट साबित हो सकती है आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 

 

 

 

 

 

इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर की खाासियत 


सर्दियों के मौसम में अगर आप नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं । आपके लिए हम एक खास सॉल्यूशन (Affordable Water Heating Solution)लेकर आए हैं जिससे आप गीजर से आधी कीमत पर गर्म पानी का मजा ले सकते हैं। बता दें कि मार्केट में आजकल इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर भी आ गए हैं, जो बाल्टी की तरह होते हैं। इस पानी गर्म करने वाली बाल्टी से आप ठंडे पानी को मिनटों में गर्म कर सकते हैं। गीजर के मुकाबले ये बाल्टी आपको बेहद कम दाम में मिल रही है और साथ ही बिजली का खर्चा भी काफी कम करती है।  


इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर फायदे


20 लीटर कैपेसिटी: मार्केट में आजकल इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर भी आ गए हैं, जो बाल्टी की तरह होते हैं। इस बाल्टी में एक बार में आप 20 लीटर (20-Liter Water Heater Bucket)पानी गर्म कर सकते हैं, जो एक व्यक्ति के नहाने के लिए काफी है। गीजर की तुलना में ये बाल्टी आपको आधे दाम में   खरीदने को मिल जाएगी।

 

बाल्टी के सेफ्टी फीचर्स: कम कीमत में इसमे आपको सेफ्टी फीचर भी मिल रहे हैं, कंपनी का कहना है कि  जिससे इसका यूज करना काफी सेफ(Safe Water Heater for Winter) हो जाता है कंपनी का कहना है कि अगर आप इस बाल्टी को प्लग पर लगाते हैं तो गर्म पानी करने के दौरान इसमें हाथ न डालें। ऐसे में कंरट लगने का खतरा रहता है।  

यूज करना होगा आसान : इस बाल्टी में  आपको एक नल भी लगा हुआ मिल रहा है। जिससे द्वारा (Portable Water Heater Bucket) आप गर्म पानी को आसानी से बहार निकाल सकते हैं। आप इसे नहाने के साथ-साथ घर में बर्तन धोने या  घर के अन्य किसी काम को पूरा करने के लिए भी यूज में ला सकते हैं।   

जानें यूज  करने का सही तरीका


इसे यूज में लाना बेहद  आसान है। बता दें कि इस बाल्टी के अंदर एक इमर्शन रॉड फिट की गई है, जो पानी को (Bucket Water Heater Benefits)फटाफट गर्म कर देती है। सबसे पहले बाल्टी में पानी भर लें। भूलकर भी बिना पानी के इसे प्लग-इन न करें। पावर प्लग लगाएं और अब 3 से 5 मिनट में आपका पानी गर्म हो जाएगा। बिजली की खपत(Energy-Saving Water Heater) के बारे में बात करते हैं  तो ये बाल्टी एक घंटे से  यूज में लाने के बाद  2 यूनिट बिजली की खपत करती है।  ऐसे में आपका बिजली का बिल भी बेहद कम आएगा, साथ ही आप अपने कुछ पैसों की बचत भी कर सकते हैं।

 

इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर की कीमत 


इस धांसू बाल्टी की कीमत के बारे में बात करते हैं इसे आप आसानी से ऑफलाइन मार्केट से या फ्लिपकार्ट (Flipkart Water Heater Deals)और अमेजन जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर Abirami की 20 L Instant Water हीटर वाली (Abirami Instant Water Heater ki keemat)बाल्टी 2,499 रुपये में मिल रही है। वहीं इंस्टेंट बकेट वॉटर हीटर आपको मार्केट में  2,000 से 2,500 रुपये के बीच में खरीदने को मिल रही  है। बता दें कि ये इस बाल्टी की शुरुआती कीमत  है। कम कीमत में इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं। इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में ये आपको बेहद कम दाम में मिल रही है।