Movie prime

Auto Expo 2025 : नये साल में धुआंधार एंट्री करेंगे नए जबरदस्त टू-व्हीलर्स, एक से एक मोस्ट पॉपुलर

Auto Expo 2025 : नये साल में अगर आप एक नया(Auto Expo 2025)टू-व्हीलर खरीदने का प्लान  कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट  टू-व्हीलर्स की  जानकारी देने जा रहे हैं जो नये साल पर मार्केट में बवाल मचाने वाले हैं। आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन से मोस्ट पॉपुलर मॉडल शामिल है। जानते है खबर में।

 
Auto Expo 2025 : नये साल में धुआंधार एंट्री करेंगे नए जबरदस्त टू-व्हीलर्स, एक से एक मोस्ट पॉपुलर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत देश में  टू-व्हीलर की मांग बढती जा रही है। ऐसे में कई कंपनी ने अपनी कमर कस ली है। ग्राहको की डिमांड का पूरा करने के लिए  TVS से लेकर Honda 2025 में धांसू बाइक  को मार्केट में उतारने जा रहा है। अगर आप भी नया टू-व्हीलर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से धमाकेदार बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जो आने वाले नये साल में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन बाइक की कीमत की डिटेल खबर में।  

 

 

 

 

 


Hero XPulse 210 का दमदार इंजन 


Hero XPulse 210 अकेली ऐसी बाइक है जो सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को कई टक्कर दे रही है। ऑटो एक्सपो 2025 में ही हीरो मोटोकॉर्प अपनी पॉपुलर बाइक XPulse 210 को अपडेट करके पेश कर सकती है। वैसे कंपनी ने अभी हाल ही में कमजोर बिक्री के चलते अपनी दोनों 200cc बाइक्स की बिक्री को  बंद कर दिया है। अब कंपनी बाइक की खरीद को बढाने के लिए अब  XPulse 210 को अब नए अवतार में पेश करने वाली है। इस बाइक का इंजन(Hero XPulse 210 ka engine) बेहद दमदार और पावरफुल है। इसमें 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा।ऐसा ही नहीं हर मौसम में इस बाइक का इंजन बेहतर परफोर्मेंस करता है। इसमें ग्राहाको को शानदार फीचर ( XPulse 210  ke features)भी देखने से को मिलने वाले हैं। कंपनी का कहना हैं कि ये  बाइक मार्केट में आते ही तहलका मचा देगी। 


Honda QC1 की जबरदस्त रेंज 


नये साल में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑटो एक्सपो 2025 में भी ही होंडा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा-e का एक और वेरिएंट पेश  करने वाली है। इसमें ग्राहको के लिए दमदार बैटरी पैक का यूज किया है। डेली यूज के लिए ये बेस्ट स्कूटर है।  कंपनी इसे फिक्स बैटरी के साथ लॉन्च करेगी।  फुल चार्ज में यह  104 किलोमीटर तक की रेंज (Honda QC1 ki kitni hogi range)ऑफर करने में माहिर है।  वहीं इसके लुक और डिजाइन को लेकर बात करते हैं तो इस स्कूटर  का  डिजाइन एक्टिवा-e जैसा ही होगा।  कंपनी का कहना है कि नए स्कूटर की कीमत का खुलासा इस स्कूटर के लॉन्च होने के बाद ही किया जाएगा। यानि की जनवरी 2025 में। ग्राहक भी इस स्कूटर का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लॉन्च होने के बाद ये स्कूटर मार्केट में एक नया मुकाम हासिल करेंगे।  

 


Hero Xoom 125R में मिलेंगे शानदार फीचर 


नये साल में कंपनी एक से बढकर एक स्कूटर मार्केट में पेश करने वाली है। ऐसे में अब हीरो मोटोकॉर्प अपना नया Xoom 125cc स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर (Hero Xoom 125R ke features)को ऐड किया है।  जानकरी के अनुसार कंपनी इस स्कूटर को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश  करने वाला है। बात दें कि Xoom 110 पहले ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। अब कंपनी नये साल में एक नया मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें कई शानदार फीचर भी ग्राहाको को देखने को मिलने वाले हैं। वहीं इसके इंजन को लेकर  बात करते हैं तो इसमें  125cc का  कूल इंजन शामिल किया है। मौसम चाहे जैसा भी हो इसका इंजन ग्राहको को निराश होने का मौका नहीं देता है। इन स्कूटर को आप डेली यूज में भी ला सकते हैं। यह भी बता दें कि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। माना जा रहा हैं स्कूटर के लॉन्च होने के बाद ही इसकी कीमत (Hero Xoom 125R ke rate )को लेकर खुलासा होगा।