Movie prime

Apple iPhone : Flipkart-Amazon ही नहीं यहां भी मिल रहा आईफोन 16 पर महा डिस्काउंट, चेक करें डिटेल

Vijay Sales Discount offer on Apple iPhone 16 : आप कम कीमत में नया आईफोन (Apple iPhone) खरीदने की सोच रहे तो ये आपके लिय खास जानकारी हो सकती है। हम आपको बताने वाले हैं की ग्राहकों को लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर  विजय सेल्स पर खास डील्स चल रही है। जहां से आप iPhone 16 को सबसे कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Apple iPhone : Flipkart-Amazon ही नहीं यहां भी मिल रहा आईफोन 16 पर महा डिस्काउंट, चेक करें डिटेल

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  क्या आप भी इन दिनों Flipkart या Amazon के प्लेटफॉर्म से एक नया आईफोन खरीदने के बारे में मन बना चुके हैं तो विजय सेल उन लोगों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। यह खबर आप लोगों के लिए किसी  गुड न्यूज से कम नहीं  है। हम आपको बता दें की इन दिनों  विजय सेल्स पर आईफोन पर सबसे तगड़ी (Apple iPhone 16 discount offer) डील मिल रही है। आइए जानतें हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में जानकारी।

 

 

 

Apple iPhone 16 पर मिल रहा महा डिस्काउंट ऑफर

 


विजय सेल पर एप्पल का फोन  हाल ही में लॉन्च हुआ था। आप सेल से   iPhone 16 इस वक्त बिना किसी ऑफर के सिर्फ 77,900 रुपये में  खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं फोन पर काफी सारे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।  ICICI Bank Credit कार्ड के जरिए आप फोन  पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा  सकते हैं। जबकि HDFC Bank Credit/Debit Card EMI के जरिए कंपनी 4500 रुपये की  बंपर छूट दे रही है। वहीं, IDFC FIRST बैंक से पेमेंट करने पर आप सीधे 10 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।  जिससे नए iPhone 16 की कीमत(Apple iPhone 16 ki keemat) सिर्फ 67900 रुपये रह जाती है जो काफी जबरदस्त डील है। ऐसे में आप फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

Apple iPhone 13 पर भी जबरदस्त  एक्सचेंज ऑफर 


सेल में मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो फोन  पर आप iPhone 13 को एक्सचेंज करके 20 हजार रुपये तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज डिस्काउंट(Apple iPhone 13  exchenge offer) आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। यानी अगर आपका फोन  दिखने में साफ सुथरा है और इसमें कोई दिक्कत नहीं है तो इसके आपको ज्यादा पैसे भी मिल सकते हैं।

Apple iPhone 16 के जबरदस्त फीचर्स


iPhone 16 में डिस्पले की बात करते है तो आपको फोन में  6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें IP68 रेटिंग  भी दी जा रही है, जो पानी, छींटों और धूल से फोन को सेफ रखने में मदद करती है। हम आपको बता दें की  iPhone 16 की खासियत इसका कैमरा कंट्रोल बटन है, जो विज़ुअल इंटेलिजेंस का इंस्टेंट एक्सेस देता है। फोन  में  फोटोग्राफी के लिए 48MP का धांसू कैमरा भी दिया गया  है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी उपलब्ध किया गया है।

12MP का ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा 


फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करते है तो फोन में आपको फोटोग्राफी और विडीयों बनाने के लिए इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर वाला 12MP का ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।  यह फोन A18 बायोनिक चिप से लैस आता  है और इसमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलता है। इसका 16-कोर न्यूरल इंजन बड़े जनरेटिव मॉडल चलाने के लिए बेस्ट साबित हो सकता है, जो A16 चिप की तुलना में मशीन लर्निंग कार्यों को दोगुना तेजी से करने में मदद  करता है।