{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Travel Destination : कुदरत का अनमोल खजाना है ये अराकू वैली, जहां नहीं होगी पर्यटकों की भीड़

Araku Valley : कई लोग अक्सर काम से फ्री होकर घूमने फिरने का प्लान करते हैं और घूमने की जब भी बात आती है तो अधिकांश लोग हरियाली और सुहावने मौसम की तलाश करते हैं। ऐसे में अगर आप कोई ऐसी जगह तलाश रहे हैं जहां हर ओर प्रकृति का नजारा हो और पर्यटकों की भीड़ न हो। तो ये खबर आपके लिए ही है। अगर आप किसी सुकुन वाली जगह जाना  चाहते हैं तो तो अराकू वैली आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
 

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी अराकू वैली घूमना चाहते हैं तो यहां पर घूमने का बेस्ट टाइम है सितंबर और अक्टूबर के बीच आपको यहां आने का प्लान बनाना चाहिए। किसी सुकुन वाली जगह की तलाश में हैं तो अराकू वैली का नेचर व्यू तो(where is araku valley) शानदार है ही साथ ही में आपको इस जगह पर लोगों की ज्यादा भीड़ भी दिखाई नहीं देगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस जगह की खूबसूरती के बारे में खबर के माध्यम से।

 


अराकू वैली किस जगह पर है


अराकू वैली आंध्र प्रदेश में स्थित विशाखपट्नम जिले में है। अगर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों और सुकून भरी जगह की तलाश में हैं तो यहां पर आना आपके लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस रहने वाला है। इस जगह पर चारो और पहाड़, हरियाली के(how to reach araku valley by flight) साथ ही आप खूबसूरत मौसमी झरने के नजारे भी देख सकते हैं।एडवेंचर के हिसाब से भी यह जगह शानदार है। यहां पर बोर्रा गुफाएं विजिच करना आपके लिए एक अलग एक्सपीरियंस रहेगा। 200 मीटर के क्षेत्र में फैली इन गुफाओं की विशालता आप देखते रह जाएंगे


आदिवासी म्यूजियम भी जरूर विजिट

 

अगर आप अराकू वैली जा रहे हैं तो यहां पर स्थित आदिवासी म्यूजियम भी जरूर विजिट करें। इस जगह पर आप आदिवासियों की धरोहरों और उनकी संस्कृति को करीब से समझ पाएंगे। यहां  इस म्यूजिम में आपको आदिवासी लोगों द्वारा (how to reach araku valley )इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े, कलाकृतियां, पात्र, पारंपरिक उपकरण आदि देखने को मिलेंगे।अराकू वैली जाएं तो कॉफी के बागानों का शानदार व्यू जरूर लें।

घूमने की कई जगहें


इतना ही नहीं इस अराकू वैली में न सिर्फ आपको यह जानने को मिलेगा कि कॉफी की खेती कैसे की जाती है, बल्कि हरियाली के बीच फ्रेश कॉफी की खुशबू आपके स्ट्रेस को दूर कर देगी। इतना ही नहीं यहां आप कटपल्ली वाटरफॉल्स पर जा (araku valley kaise jaye)सकते हैं। यहां पर घने जंगल के बीच से निकलती पानी की धारा इतनी साफ है कि इसका रंग दूध जैसा लगता है।

इतने सफर में पहुंच जाएंगे अराकू वैली


अगर आप इस जगह पर जाना चाहते हैं तो बता दें कि अराकू वैली पहुंचने के लिए आपको विशाखापट्नम पहुंचना होगा, यह जगह मुख्य शहरों से ट्रेन, फ्लाइट, बस आदि से अच्छी तरह कनेक्ट है। यहां आप लगभग तीन घंटे का सफर करके ट्रेन से(araku valley me ghumne layk jagahein) अराकू पहुंच सकते हैं और इस दौरान आप आपको शानदार व्यू देखने को मिलेगा