{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Pre-wedding Photoshoot : प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट हैं मुंबई की ये जगहें,  विदेशी भी करवाते हैं यहां बीच के किनारे फोटोशूट

Pre-wedding Photoshoot location : आज के समय में प्री-वेडिंग शूट एक ट्रेंड बन गया है। आप जानते हैं कि शादी हर किसी के जीवन के लिए बहुत ही खास मौका होता है, जिसे जीवन भर यादगार और मजेदार बनाने के लिए लोग बहुत सारी तैयारियां करते हैं। प्री-वेडिंग का चलन इन दिनों इतना ट्रेंड में हैं कि इसके लिए अब अलग-अलग लोकेशंस भी बना दी गई हैं। ऐसे में आज हम आपको प्री-वेडिंग शूट की कुछ बेस्ट लोकेशन के बारे में बताने वाले है।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जैसा कि आप जानते हैं कि शादी के यादगार लम्हों को कैप्चर करने के लिए एक नया ट्रेंड भी आ गया है। इसे प्री वेडिंग फोटोशूट कहते हैं। भारत में ऐसी कई लोकेशंस हैं जो प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगर आप भी अपनी प्री-वेडिंग शूट (Pre-wedding Photoshoot location)के लिए लोकेशन तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको मुबंई की कुछ फेमस डेस्टीनेशन के बारे में बताएंगे, जो आपकी प्री-वेडिंग फोटोशूट को यादगार बना देंगी।

 

गेटवे ऑफ इंडिया का जरूर करें दीदार


अगर आप भी प्री-वेडिंग शूट के लिए किसी जगह की तलाश कर रहे हैं तो मुंबई की पहचान गेटवे ऑफ इंडिया ये प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन हैं।यहां पर समुद्र और उसके सामने शादी ताज महल पैलेस होटल भी मौजूद है।मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया(Mumbai ki best location) प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट प्लेस है।यहां पर भीड़ सामान्य से तुलना में कम होती है।


मरीन ड्राइव जरूर घूमें


अगर आप मुंबई जाते हैं तो मुंबई आने वाले हर व्यक्ति मरीन ड्राइव देखने के लिए जरूर जाता है।इसे क्वीन्स नेकलेस के नाम से भी जाना जाता है। इस लोकेशन पर कई फिल्मों और टीवी शो का वीडियो शूट हुआ है।लेकिन सालों के बाद भी ये एक आकर्षक स्थल है।एक तरफ समुद्र (Mumbai me pre Wedding Photoshoot ke liye perfect Location)और दूसरे तरफ सड़क,यहां भी अगर आप सुबह फोटोशूट करें तो बेहतर है। ये जगह आपकी शूटिंग को यादगार बना देगी।


बैंडस्टैंड भी करवा सकते हैं फोटोशूट


अगर आप भी किसी समुद्र के किनारे फोटोशूट कराना चाहते हैं तो बांद्रा बैंडस्टैंड भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।आपको बता दें कि इस जगह पर ज्यादातर बॉलीवुड सितारों का घर स्थित है।रोमांटिक फोटोशूट के लिए ये जगह भी परफेक्ट रहेगा।बैंडस्टैंड में एक किला,छोटा सा बगीचा,समुद्र(Photoshoot in mumbai) और सी लिंक है। ये जगह प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए काफी सही रहेगी।

जुहू बीच भी है फेमस


मुंबई के लोकप्रिय समुद्र तट जुहू बीच के बारे में कौन नहीं जानता। यह जगह वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट जगहों में से एक है।यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवा सकते हैं।बीच के किनारे रोमांटिक जगह पर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना के लिए ये जगह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है