{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Health Tips : चाय के साथ सुट्टा पीने वाले हो जाएं सावधान, पीने से पहले जान लें सेहत के लिए कितना खतरनाक है ये कॉम्बिनेशन
 

Tea And Cigarette Side Effects:हमारे देश में सुबह की शुरूआत ही चाय या कॉफी से होती है। ऐसे में आपने अक्सर चाय की दुकान पर  लोगों को चाय की चुस्की के साथ सिगरेट का धुंआ उड़ाते जरूर देखा होगा।आजकल लोग तनाव को कम करने के लिए चाय के साथ सिगरेट पीते हैं। तो आपको बता दें कि यह बहुत ही गलत आदत है। ये आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। आइए जानते हैं चाय के साथ सुटटा पीने के नुकसान।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी चाय के साथ सिगरेट पीने की आदत है तो आपको बता दें कि चाय और सिगरेट का खतरनाक कॉंबिनेशन आपके सेहत पर भारी पड़ सकता है।इनको साथ में पीने से केंसर का खतरा बढ़ जाता है।इसकी वजह है चाय में पाया(tea know how dangerous)जाने वाला कैफीन जो सिगरेट के साथ मिलकर जानलेवा साबित हो सकता है। आपको बता दें कि चाय और सिगरेट का कॉम्बिनेशन बेहद खतरनाक है। आइए जानते हैं इसके नुकसान।

 

पेट को नुकसान 


एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्म चाय फूड पाइप की सेल्स के लिए खतरनाक हो सकती है। जब चाय के साथ सिगरेट आ जाता है तो इसके डैमेज होने का खतरा दोगुना हो जाता है। अगर लंबे समय तक ये आदत बनी रहती है तो कैंसर तक हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, (People drink a lot of sutta )चाय में कैफिन पाया जाता है, जो पेट में एक तरह का एसिड बनाता है, जो पाचन में मदद करता है लेकिन जब यही कैफिन बहुत ज्यादा मात्रा में हो जाए तो पेट को नुकसान पहुंच सकता है। 


हार्ट अटैक का खतरा 

 

वहीं, दुसरी और सिगरेट में निकोटीन मिलता है। जब खाली पेट चाय-सिगरेट एक साथ पीते हैं तो सिरदर्द या चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गयाा है कि, सिगरेट पीने वालों को हार्ट अटैक का खतरा 7 प्रतिशत ज्यादा होता है। उनकी (Tea And Cigarette Side Effects)उम्र 17 साल तक कम हो सकती है।

 


और हो सकती है ये बीमारियां


अगर चाय के साथ सिगरेट पीते हैं तो इससे हार्ट अटैक का रिस्क, आहार नली का कैंसर, गले का कैंसर, लंग्स कैंसर,नपुंसकता और बांझपन का खतरा बढ़ जाता है।इसके अलावा भी सेहत को भारी नुकसान हो सकता है। जैसे- पेट का अल्सर, हाथ-पैर का अल्सर,याददाश्त जाने का जोखिम, ब्रेन(Chai ke Sath cigrette pine ke nuksan) स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक का खतरा,कम हो जाती है उम्र आदि।