Muchha Te Dargi : 'हाय मां मरगी री' गाने पर सपना ने किया धांसू डांस, फैंस को भी नजरें हटाने का नहीं मिला चांस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी इंडस्ट्री की आन-बान और शान सपना चौधरी के डांस का जादू (Sapna Chaudhary ke dance ka jadu) हर जगह छाया रहता है। सपना चौधरी का डांस इतना बेहतरीन होता है कि लोग उसे बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर जहां सपना चौधरी के नये वीडियो धूम मचाते हैं, वहीं उनके पुराने वीडियो भी खूब वायरल (old video viral) होते रहते हैं। आजकल भी एक पुराना वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'हाय मां मरगी री' गाने पर गजब के स्टाइल (gajab ke stail) में लोगों को आकर्षित करती नजर आ रही है। सपना के स्टाइल का जादू लोगों के दिलों पर इस कदर छा रहा है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
सपना को बड़े-बड़े शहरों से मिल रहा लाइव परफॉर्मेंस का न्योता
सपना चौधरी लगभग बीते एक दशक से छोटे-बड़े हर तरह के स्टेज पर अपने गजब के डांस (Stage par gajab ke dance) से धमाल मचा रही हैं। पहले जहां सपना को लेकर फैंस की दीवानगी गांव और कस्बों तक सीमित थी, वहीं अब वह ग्लोबल स्टार (global star) हो चुकी है। अब सपना चौधरी को लाइव परफॉर्मेंस (Sapna Chaudhary's live performance) के लिए बड़े-बड़े शहरों से न्योता आने लगा है।
पुराना होने के बावजूद खूब देखा जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सपना चौधरी का यह वीडियो (Sapna Choudhary Ka video) खूब धूम मचा रहा है। वैसे तो यह वीडियो कम से कम सात साल पुराना है। लेकिन आज भी इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी की अदाकारी (Sapna Choudhary ki performance) के अलग-अलग स्टेप्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं और सपना के फैंस भी सपना के स्टाइल की खूब सराहना करते देखे जा सकते हैं।
हद से ज्यादा पसंद आ रहा सपना का ये वीडियो
इस डांस वीडियो में सपना चौधरी अलग-अलग रंग के सलवार सूट में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। लोगों को भी इस गाने में सपना का स्टाइल (Sapna Chaudhary Ka Style) खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि इस वीडियो को अब तक 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज (More than 43 million views) मिल चुके हैं। सपना का यह अंदाज अब कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में उनके कट्टर फैंस को यह वीडियो हद से ज्यादा पसंद आ रहा है।