Gadar Song : सपना चौधरी ने इस गाने पर किया गदर डांस, लोग बार-बार देख रहे वीडियो
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी का डंका पिछले कई सालों से लगातार बजता आ रहा है। सपना चौधरी का जहां भी कार्यक्रम होता है, वहां उसके फैंस दूर-दूर से चलकर भी पहुंच जाते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी की वीडियो लगातार वायरल (Sapna Chaudhary's video viral) होती रहती है।
इन दिनों भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'नाच-नाच गदर मचाउंगी लुगाईयां में' गाने पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर असलियत में ही गदर मचाती नजर आ रही है। उनके फैंस इस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। इस वीडियो केवल 2 महीने में ही 1.7 मिलियन व्यूज (1.7 million views) मिल चुके हैं।
लोगों को खूब पसंद आ रहा सपना का स्टाइल
वैसे तो सपना चौधरी का हर गाने में अलग अंदाज (Sapna Chaudhary's different style) देखने को मिलता है। सपना चौधरी जहां गजब के ठुमके लगाकर लोगों को दीवाना बना देती है, वहीं उसकी नशीली अदा (nashili ada) भी लोगों को मदहोश कर देती है। इस गाने में भी सपना चौधरी का स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में सपना चौधरी 'नाच-नाच गदर मचाउंगी लुगाईयां में' गाने पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन अदाओं के साथ फैंस का दिल जीतने का काम कर रही है।
दामण पहनकर सपना ने लगाए गजब के ठुमके
वैसे तो सपना चौधरी का हर गाने में अलग ही जलवा (Sapna Chaudhary ka alag Jalwa) देखने को मिलता है, मगर आजकल तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तो उसने कमाल ही कर दिया है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'नाच-नाच गदर मचाउंगी लुगाईयां में' गाने पर दामण पहनकर गजब के ठुमके (Sapna Chaudhary ke gajab ke thumke) लगाती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी के लटके झटके।
सपना की परफॉर्मेंस ने जीता लोगों का दिल
सपना चौधरी ने अपने डांस और रागनी कार्यक्रमों से लाखों लोगों का दिल जीता है। डांस के दौरान उसकी स्माइल और स्टाइल (Sapna Chaudhary's smile and style) लोगों के दिलों में उतर जाती है और लोग बार-बार उसके वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं। स्टेज पर उनकी फुर्ती (Sapna Chaudhary ki phurti) देख हर कोई दंग है। सब यही कह रहे हैं कि आखिर कोई ऐसी तेजी से कैसे डांस कर सकता है।
सपना चौधरी के लटके-झटके कर रहे लोगों को आकर्षित
सपना चौधरी जब स्टेज पर परफॉर्म करती है तो उसकी नशीली अदाएं (Sapna Chaudhary ki nashili ada) देखकर दर्शक मदहोश हो जाते हैं। डांस के दौरान सपना चौधरी अपने लटकों झटकों से दर्शकों को इतना ज्यादा आकर्षित कर देती है कि उनको बार-बार वीडियो देखना पड़ता है। उसके नैनों के इशारे (nainon ke ishare) भी लोगों को घायल करने का काम करते हैं। वहीं डांस के दौरान उसकी फुर्ती भी बिजली की तरह नजर आती है।
बढ़ती जा रही सपना की लोकप्रियता
कोमल चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके हर मूव को खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स (likes and comments) कर रहे हैं। सपना चौधरी की बेहतरीन अदाकारी वाली परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने इस गाने के हर बीट पर पूरी जान डाल दी है। 'नाच-नाच गदर मचाउंगी लुगाईयां में' गाने में सपना चौधरी के इस (Popularity of Sapna Chaudhary) डांस वीडियो ने इसकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है।
आप भी जरूर देखें वीडियो में सपना का गदर डांस
सपना चौधरी ने 'नाच-नाच गदर मचाउंगी लुगाईयां में' गाने पर गजब के ठुमके मारकर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एक बेहतरीन डांसर (best dancer) ही नहीं, बल्कि एक शानदार परफॉर्मर (great performer) भी है। उनके नशीले अंदाज में इस डांस (Dance video) वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि वो आने वाले समय में और भी धमाल मचाने वाली हैं। अगर आपने अभी तक सपना चौधरी का यह वीडियो (Sapna Choudhary Ka Video) नहीं देखा है, तो इसे जरूर देखें और गजब के डांस का मजा लें।