Movie prime

Non-Bailable Warrant : 'जेल करावेगी' गाने पर ठुमके लगाने वाली सपना चौधरी जेल जावेगी!

Sapna Choudhary News : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी को एक जोरदार झटका (Sapna Chaudhary ko jordar jhatka) लगा है। अपने गजब के ठुमकों से लोगों का दिल जीतने वाली सपना एक कानूनी मामले (legal matters) में फंस गई हैं और जल्द ही जेल भी जा सकती है। सपना चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर उनके फैंस को जोरदार झटका लगा है। आखिर ऐसा क्या मामला हो गया, जिसके कारण सपना चौधरी की गिरफ्तारी (Sapna Choudhary's arrest) की नौबत आ गई। आइये पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 
Non-Bailable Warrant : जेल करावेगी गाने पर ठुमके लगाने वाली सपना चौधरी जेल जावेगी!

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : अपनी डांसिंग कला से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। इस खबर से सपना के साथ-साथ उसके फैंस को भी जोरदार झटका (Big shock to the fans) लगा है।

बता दें कि 'जेल करावेगी रे छोरी जेल करावेगी' (JAIL KARAVEGI RE CHORI) गाने पर जोरदार लटके झटके लगाकर सबका दिल जीतने वाली मशहूर डांसर सपना चौधरी जल्द ही जेल जा सकती है। दिल्ली की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। आइये जानते हैं कि आखिर सपना चौधरी ने ऐसा क्या अपराध कर दिया, जिसको लेकर अदालत को उनके खिलाफ एक्शन (court action) लेना पड़ा।


सपना चौधरी के लाखों फैंस को भी लगा झटका


सपना चौधरी की गिरफ्तारी की इस खबर (News of Sapna Choudhary's arrest) से उनके फैंस को भी जोरदार झटका लगा है। आखिर ऐसा क्या मामला हो गया कि अपने लटकों झटकों से लाखों लोगों का दिल बहलाने वाली सपना चौधरी कानूनी पचड़े में फंस (Sapna Chaudhary stuck in legal trouble) गई।

जानकारी के अनुसार अदालत ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है और वो जल्द ही जेल भी जा सकती है। मशहूर डांसर (famous dancer) और करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन सपना चौधरी की इस खबर से उनके फैंस में मायूसी छा गई है।


धोखाधड़ी के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी


बता दें कि बिग बॉस से पूरे देश में पॉपुलेरिटी हासिल कर चुकीं और एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग (jabardast fan following) कमा चुकी सपना चौधरी पर संगीन आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ अब गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

जिसका मतलब है कि अब उन्हें जमानत भी नहीं मिल पाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना चौधरी पर धोखाधड़ी का मामला (fraud case) दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ दर्ज हुई शिकायत के आधार पर ही कोर्ट ने एक्शन लिया है।


दिल्ली की इस अदालत ने किया वारंट जारी


खबरों से मिली जानकारी के अनुसार मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court of Delhi) ने ये वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ (Sapna Chaudhary ke khilaph Warrant) ये वारंट दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंस विंग में दर्ज शिकायत के आधार पर जारी किया है। 


पवन चावला नामक व्यक्ति ने की थी शिकायत


यह मामला साल 2021 का बताया जा रहा है, जिसके अनुसार दिल्ली की इकनॉमिक ऑफेंस विंग (Delhi's Economic Offense Wing) ने डांसर के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की है । पवन चावला नाम के एक व्यक्ति ने सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत (Sapna Chaudhary ke khilaph shikayat) देकर मामला दर्ज करवाया था, जिसको लेकर अब वो गिरफ्तार होने की कगार पर आ गई हैं।


समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुईं सपना 


खबरों से मिली जानकारी के अनुसार मशहूर डांसर सपना चौधरी (Famous dancer Sapna Chaudhary) ने शिकायतकर्ता यानी पवन चावला नाम के व्यक्ति से काम के सिलसिले में कुछ रुपये लिए थे और वो उन्हें करार के अनुसार चुका नहीं पाईं।

इसी मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट (Sapna Choudhary ke khilaph Chargesheet) बनी और समन भी जारी हुए। मगर सपना चौधरी समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुईं और अब उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।