{"vars":{"id": "115072:4816"}}

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब बिना डेबिट कार्ड के ऐसे निकाल सकते हैं ATM से पैसे

Withdraw Cash Without ATM Card: आज के समय में टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ-साथ हर काम आसानी से हो जाते हैं। टेक्नोलॉजी ने हमें और हमारे तौर-तरीकों को बहुत जल्दी बदल डाला है। ऐसे में आपको बता दें कि अब ATM से पैसा निकालने के लिए डेबिट अथवा एटीएम कार्ड की जरूरत खत्म हो गई है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए गुड न्यूज दी है। दरअसल, आपको बता दें कि एसबीआई ग्राहक एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकाल सकते हैं। (cash withdrawal without atm card)जी हां, अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास फोन का होना जरूरी होता है। इस तरीके से आपके साथ फ्रॉड होने से भी बचाव होता है। आइए विस्तार से जानते हैं। इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

एक स्मार्टफोन से निकाले पैसा

 

आपको बता दें कि कई बैंकों में पहले ही ग्राहकों के लिए बिना कार्ड की सुविधा लाई जा चुकी है। लेकिन रिजर्व बैंक ने इसके दायरे को बढ़ा दिया है। अब SBI के(Withdraw Cash Without ATM Card) एटीएम में भी पैसे निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होगी। अब (Bina Debit Card ke kaise nikale atm se paise)पैसे निकालने के लिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है। जिसके जरिए यूपीआई से पैसे निकाले जा सकते हैं।


पैसा निकालने का तरीका


आपको बता दें कि पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आप ATM पर जाएं। एटीएम में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें पहला UPI और दूसरा कैश का होगा। इसके बाद यूपीआई पर क्लिक करें। उसके बाद जितना आपको अमांट निकालना है(how to withdraw money without atm card) उसमें उतना अमाउंट एंटर करें। इसके बाद स्क्रीन पर QR कोड खुलकर सामने आ जाएगा। उसको अपने फोन में मौजूद BHIM, Paytm, GPay, PhonePe किसी भी ऐप से स्केन करें। 


धोखाधड़ी से बचाव


स्कैन करने के बाद अपना बैंक का चुनाव करके पिन डालें। इसके बाद सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज आ जाएगा। अब स्क्रीन पर कंटिन्यू का बटन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप अपनी ट्रांजेक्शन की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद (withdraw cash from ATM)जितना अमाउंट आपने डाला था वो निकल आएगा। वैसे तो एटीएम कार्ड से पैसे निकालना सेफ है, लेकिन कई बार इसमें ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं। लेकिन इस तरीके सेकार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।