{"vars":{"id": "115072:4816"}}

YANGWANG U9 लॉन्च हुई धमाकेदार कार, कीमत और फीचर ने उड़ाए ग्राहकों के होश  

BYD YANGWANG U9 ev car : हाल ही में अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए YANGWANG U9 धांसू कार की जानकारी सामने लेकर आए हैं। बजट के मामले में भी यह कार बेहद अच्छी साबित होगी। अब इस सेगमेंट में स्पोर्ट्स(sports cars) कार भी आ गई है। साथ ही यह कार सिंगल चार्ज करने पर जबरदस्त रेंज ऑफर करने में सक्षम है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड (BYD YANGWANG U9 ev car)बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में BYD YANGWANG U9 की इलेक्ट्रिक कार की एंट्री हो गई है। इस शानदार  कार का लुक भी देखने में बेहद स्टाइलिश है। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर के बारे में पूरी जानकारी। 

 

 

 

 

BYD YANGWANG U9 की कीमत


कंपनी की तरफ से इस BYD YANGWANG U9 की कीमत भारत में लगभग 2 करोड़(BYD YANGWANG U9 price) रुपये है।  चीन कार निर्माता कंपनी की इस कार की टॉप स्पीड 309.19 kmph तक की है। कंपनी दावा करती है यह कार फुल चार्ज करने पर 2.36 सेकंड में 0 से 100 kmph  की  तेजी से रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। एक बार फूल चार्ज होने पर ये कार 450 km तक की रेंज ऑफर करती है। आप लंबे सफर का तय आसानी से कर सकते हैं। यह कार  पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसमें hydraulic suspension ऑफर कर रही है, जिससे यह कार  एक जगह खड़ी होकर ऊपर-नीचे बाउंस हो सकती है। 

BYD YANGWANG U9 इतने मिनट में होगी चार्ज 


BYD YANGWANG U9 में जल्दी चार्ज होने के लिए 500 kW का फास्ट चार्जर सपोर्ट  भी दिया गया है जो कार को जल्दी चार्ज कर देता है। जो कार को महज 10 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। कार के  फ्रंट लुक में  aerodynamic शेप दिया गया है। ऐसे में यह कार तेजी से चलने वाली हवा का सामना करते हुए आसानी से स्पीड को पकड़ लेती है। सेफ्टी के लिए कार में एडवांस्ड(BYD YANGWANG U9 features) ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को भी शामिल किया गया है। कार में कार्बन फाइबर केबिन का यूज किया गया हैं। 

रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री का कैमरा फीचर  


भीड़ भाड़ वाली जगहों पर यह कार आसानी से चलती है। सड़क पर ये कार 1300 एचपी की कार जनरेट करती है। इस का में पावर और दमदार बैटरी का यूज किया गया है। कार में 1680Nm का टॉर्क निकलता है। इस कार में आपको दो कलर मिल रहे हैं। कार में रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री  का कैमरे (BYD YANGWANG U9 mileage )को भी शामिल किया गया है। कैमरा फीचर के साथ ही कार में  ऑटो एसी का फीचर (BYD YANGWANG U9 mileage)भी मिल रहा है। ड्राईविंग करने के लिए कार में एयरबैग की भी सुविधा दी गई है। कार के फ्रंट में बड़ी एलईडी के साथ ही  टेललाइट भी दी जा रही है। कार के फ्रंट को बेहद बोल्ड बनाया गया है। इससे कार का लुक और भी ज्यादा उभर कर आता है।