{"vars":{"id": "115072:4816"}}

winter gedgets : सर्दियों में काम आने वाले ये 5 गैजेट मिल रहे बेहद सस्ते, यहां से खरीदें ऑनलाइन

winter gedgets : सर्दी में ठंड के मौसम से बचने के लिए अगर आप भी घरों में  यूज किए जाने वाले जरूरी गैजेट(Winter gadgets for clothes) को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपके लिए घरों में यूज हाने वाले गर्म गैजेट की जानकारी सामने लेकर आए है। यह गैजेट आपको भरी ठ़ड में बचाए रखने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं खबर में पूरी डिटेल। 

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : सर्दियों के मौसम में हर घरों (Winter gadgets for home)मे कुछ न कुछ जरूरी गैजेट कर जरूरत पड़ती ही है। इन गैजेट में गर्म पानी करने से लेकर हीटिंग बेड तक के गैजेट शामिल होते हैं। ऐसे में हम आपके लिए गैजेट खरीदने का सस्ता सा जुगाड़ बताने वाले है। ये गैजेट आपके सर्दियों के मौसम को आरामदायक बना सकते हैं।  आप कम कीमत में इन सामानों को खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते है की कौन-कौन से गैजेट लिस्ट में शामिल हैं। 

 

 


Warmland Electric Bed Warmer

 


अगर आप अपने बेड को गर्म करने के लिए कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।  ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ठंड के मौसम में रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहते क्योंकि वो ठंडी हो जाती है। ये वॉर्मर हमेशा गर्म ही रहता है। आप इस वॉर्मर को  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर कम कीमत में मिल रहा है। इस वॉर्मर पर आपको लगभग  57 प्रतिशत डिसकाउंट मिल रहा है। इस वॉर्मर को आप  केवल 858 रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  इसमें आपको 10 अलग-अलग  रंग मिलेंगे। इनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से चुन सकते हैं। 

 

Climate Protect Cover 


अगर आप अपने टंकी (smart immersion heater)के पानी को गर्म रखने के लिए कवर खरीदना चाहते हें तो ये Climate Protect Cover कवर सर्दियों में टंकी के पानी को ठंडा होने से रोकता है और उसे नॉर्मल टेंपरेचर में रहने देता है।  आप चाहें तो अपनी पानी की टंकी को इससे ढंक कर रख सकते हैं।  ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 899 रुपये की कीमत  में खरीदने को मिल रहा है।  ये कवर बाहर से सिल्वर कलर में आता है और आपको इस कवर में अंदर की साइड काले रंग में देखने को मिल जाता है। 

CAPITAL Instant Water Geyser 1 L


इंस्टेंट वाटर गीजर (instant geyser ki keemat)आपके पानी के टैप्स में तुरंत  गर्म पानी करने में सक्षम है।  इसे आप अपने रसोई घर में यूज करने के लिए लगा सकते हैं।  यह आपके बर्तन धोने के लिए बेहद काम आ सकता है।  इस गीजर पर आपको खरीदने पर  अमेजन प्लेटफॉर्म आपको 1 साल की वारंटी भी दे रहा है।  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इस गीजर पर लगभग 54 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस गीजर को केवल 1,149 रुपये में खरीद कर घर ले जा  सकते हैं। 

AGARO LR2007 Lint Remover की कीमत


सर्दियों में कपडों पर रोएं आने की सम्सया तो सभी को देखने को मिल जाती है।  ऐसे में कपड़ों का लुक भी खराब दिखाई देने लगता है।  लेकिन लिंट रिमूवर की मदद से आप स्वेटर, पजामों आदि से मिनटों में लिंट रिमूव कर सकते हैं। लिंट रिमूवर को (lint remover)आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। डिस्काउंट ऑफर के चलते यह आपको केवल  783 रुपये की कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। 

Havells Immersion heater कि खासियत 


आप पानी गर्म करने के लिए  स्मार्ट रॉड खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्ट की यह खासियत है कि यह नॉर्मल रॉड कि तुलना में  करंट लगने या आग लगने जैसे खतरे से बचाए रखने में मदद करने में सहायक है। पानी गर्म होने के बाद ये ऑटोमेटिकली अपने आप ही बंद हो जाती है। ये बाल्टी के  मिडल में लगती है और स्टैंड के साथ आती है।  जिससे कि ये बाल्टी को साइडों में टच ना हो। यह  रॉड आपको    अमेजन पर डिस्काउंट(Havells Immersion heater discount offer) के साथ केवल 1,460 रुपये में  खरीदने को मिल रही है।