Movie prime

नई Honda Amaze की धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, दूसरी कार कंपनियों पर पड़ रही भारी

New Amaze Bookings : आप कम कीमत में कार (Honda Amaze) खरीदने का मन बना रहे हैं और कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। होंडा की नई अमेज फेसलिफ्ट कार भारतीय बाजार में जल्द ही कदम रखने जा रही है। आइए जानते हैं इस धमाकेदार कार में आपको क्या-क्या नया मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर में। 

 
नई Honda Amaze की धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, दूसरी कार कंपनियों पर पड़ रही भारी

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  कार लवर्स के लिए ये जानकारी बेहद काम की हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी न्यू कार लेने के बारे में मन बना रहे है तो हम आपको बताने वाले है कि होंडा की कंपनी अपनी नई अमेज फेसलिफ्ट सेडान कार को 4 दिसंबर को भारतीय बाजार में  लॉन्च करने जा रही है। कार में शानदार फीचर के साथ ही कार में दमदार पावर वाला इंजन भी दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह कार डिजाइन के मामले में अन्य कारों को पछाड़ लगाने वाली है।  कुछ ग्राहकों ने तो इस कार की बुकिंग (Honda Amaze Bookings)भी करनी शुरू कर दी है।  

 

 

 

 


दमदार इंजन और पावर


नई अमेज में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर का दमदार पेट्रोल इंजन(Honda Amaze engine) भी  मिलेने वाला है।  यह इंजन  90 hp की पावर और 110 Nm का टॉर्क के साथ जनरेट करता है।  कार में  इंजन 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा। होंडा के इंजन अपनी दमदार परफॉरमेंस के साथ बेहतर माइलेज भी देती है। नई अमेज में मिलना वाला  यह इंजन हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करनी  की पावर  रखता है।


कार की कीमत और जबरदस्त  फीचर्स


कार मे मिलने वाले फीचर (Honda Amaze ke features)की बात की जाए तो नई अमेज में काफी एंडवास फीचर देखने को मिलने वाले है। वहीं कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी का दावा है की कार की कीमत में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना की जा सकती है।  जो वर्तमान में 7.3 लाख से 10 (Honda Amaze ke rate)लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है ।नई अमेज का सीधा मुकाबला  मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी गाड़ियों से होगा। दावा किया  जा रहा है कि इस नई अमेज अपने सेगमेंट की बेस्ट सेडान कार का टीटैग अपने नाम करवा सकती है।


मिलने वाले शानदार फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो नई अमेज में कई जबरदस्त फीचर्स (Honda Amaze ke features)देखने को मिलने वाले है।  इस कार में  कुछ फीचर्स को एलिवेट एसयूवी से लिए जा सकते हैं।  नई अमेज के सामने हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नई हेक्सागोनल ग्रिल, एकीकृत DRL के साथ नए LED हेडलैंप भी मिल जाएंगे।  लेटेस्ट कार के केबिन में एक बड़ी फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच की शानदार बड़ी स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा  कार में आपको वायरलेस फोन चार्जर, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ (Honda Amaze sunroof features)भी मिल जाता है। कार में सेफ्टी के लिए, 6 एयरबैग,का यूज किया गया है।  कार में मिलने वाला कैमरा ADAS, 360-डिग्री का होगा।  आपको  पार्किंग जैसे  सेंसर जैसे फीचर भी मिलेंगे। भारत में इस कार को 7 लाख रुपये की कीमत  के आस-पास  लॉन्च किया जा सकता है।