Movie prime

Electric Heater या Oil Heater खरीदने से पहले पढ़ें यह जानकारी, कौन सा रहेगा बेस्ट 

Oil Heater Vs Electric Heater : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। क्या आप भी नया हीटर (Oil Heater Vs Electric Heater) खरीदने की सोच रहे हैं। आज हम आपके लिए Electric Heater और  Oil Heater की जानकारी सामने लेकर आएं है। हम आपको बताने वाले हैं कि इन दोनो हीटरों में से आपके लिए कौन सा हीटर खरीदना बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।  

 
Electric Heater या Oil Heater खरीदने से पहले पढ़ें यह जानकारी, कौन सा रहेगा बेस्ट 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :  सर्दियों आते ही  हर युवा  घर के लिए रूम हीटर खरीदने के बारे में विचार करने लगता है। ऐसे में वह यह भी सोचता है कि कम कीमत में रूम हीटर खरीदना ही उनके लिए सही होगा। कुछ लोगो को रूम हीटर खरीदने की जानकारी ही नहीं होती और वह कम कीमत(Oil Heater Vs Electric Heater Which is better) के चक्कर में गलत रूम हीटर का चयन कर लेता है। आज हम आपके लिए रूम हीटर की जानकारी लेकर आएं है। जिसे आपके पैसे खराब होने से बच जाएंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 

 ये भी पढ़ें- Whatsapp Message Search : पुराने से पुराना मैसेज ढूंढने में काम आएगी ये ट्रिक, चुटकियों में ढूंढ सकते है मैसैज 

 

 


इलेक्ट्रिक हीटर  

 


अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए  इलेक्ट्रिक हीटर खरीदना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि  यह हीटर  छोटे, हल्के और पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें एक रूम से दूसरे रूम में आसानी शिफ्ट किए जा सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक हीटर कमरे को तेजी से गर्म करने में सक्षम होते है।  Black Friday सेल में ये हीटर आपको बेहद सस्ते दाम में खरीदने को  मिल रहा है।   आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक हीटर (इलेक्ट्रिक हीटर ) बिजली की खपत को बढ़ाते हैं। 

ऑइल हीटर के फीचर


इलेक्ट्रिक हीटर के मुकाबले ऑयल हीटर थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस (Electric Heater ke features) फायदे इसे लॉन्ग-टर्म के लिए बेस्ट होते है।  आप इस हीटर को लंबे समय तक यूज में ला सकते हैं। यह हीटर करंट से ऑयल को गर्म करके रूम को धीरे-धीरे गर्म करता है और लंबे टाइम तक रूम में गर्मी बनाए रखने में मददगार  होता है। इस हीटर की सबसे  खास बात यह है कि यह हवा को ड्राई नहीं करता, जिससे आपकी त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होता। 

Black Friday सेल में मिल रहे ये हीटर

 
अगर आपका बजट काफी अच्छा है और आपको तेजी से रूम गर्म करने वाले हीटर को खरीदने का मन है तो  Electric Heater  आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आप इस हीटर को  Black Friday सेल में  बेहद कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आपको अगर लंबे समय तक यूज करने वाला हीटर(heater discount) चाहिए तो आप Oil Heater खरीद सकते हैं। इस हीटर से आपकी हेल्थ को भी कोई नुकसान नहीं होता है। तो Black Friday सेल में इन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है जिससे आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

इलेक्ट्रिक हीटर खरीदने  में बेस्ट ऑप्शन

ब्लैक फ्राइडे सेल में आप USHA कंपनी का HC 812T HC 812T Fan रूम हीटर खरीद सकते हैं। इस हीटर की कीमत(Electric Heater ki keemat) लगभग  2,339 रुपये है।

ऑइल हीटर खरीदने  में बेस्ट ऑप्शन
ऑइल हीटर में अगर आप बेस्ट ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो BAJAJ के Majesty Rh 13f Plus Oil Filled रूम हीटर को खरीदना ही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस हीटर की कीमत (Oil Heater ke price)अभी 11,899 रुपये है।