{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Vivo T3x 5G : इस धमाकेदार 5G स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, लॉन्च प्राइस से भी सस्ते में लाए घर

Vivo T3x 5G : आज हम आपके ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिस फोन की कीमत (Vivo T3x 5G)लॉन्च प्राइस से भी कम है। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो ये कम किमत में आपके लिए बेहद कामगार साबित हो सकता है। इसमें आपको दमदार बैटरी के साथ ढेरों फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं फोन की डिटेल खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत में अब एक के बाद एक 5G स्मार्टफोन की एंट्री  होती जा रही है। इन फोन की लिस्ट में एक 5G स्मार्टफोन ऐसा भी शामिल किया गया है। जिसकी कीमत में कंपनी ने काफी कटौती (Vivo T3x 5G discount)कर दी है। अगर आप इस फोन को खरीद कर घर लाते हैं तो ये आपको लॉन्च प्राइस से भी कम कीमत में खरीदने को  मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। कम कीमत में ये फोन आपके बेहद काम का हो सकता है। आइए जानते हैं इसमें ग्राहको को क्या कुछ मिल रहा है। 


पॉपुलर 5जी फोन्स 


कंपनी वीवो ने अपने पॉपुलर 5जी फोन्स में से एक Vivo T3x 5G की कीमत(Vivo T3x 5G smartphone ki keemat) को 1,000 रुपए तक घटा दिया है। कम कीमत में इस फोन में ग्राहाको को ढेरों फीचर का मजा मिल रहा है। ऐसा ही नहीं ग्राहको में  भी इसे खरीदने की होड़ लगी है। यह भी बात दें कि फोन की कीमत अलग-अलग शहरो में अलग हो सकती है।  

 

Vivo T3x 5G के वैरिएंट्स की कीमत


Vivo T3x 5G स्मार्टफोन है इसमें आपको डिजाइन भी शानदार मिल रहा है। फोन की बैटरी (Vivo T3x 5G smartphone ki battrey)दमदार है। अगर आप अब इस फोन को 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के कॉम्बिनेशन में खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस धांसू फोन को 12,499 रुपए में खरीद कर अपना बना सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 13,499 रुपए में लॉन्च किया था।


Vivo T3x 5G के कलर 


ये फोन आपको कई कलर ऑप्शन में खरीदने को मिल जाएगा। वहीं इसके कलर को लेकर बात करते हैं तो ये क्रिम्सन ब्लिस, सेलेस्टियल ग्रीन और सफायर ब्लू कलर में  आएगा।  इसी तरह ये फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी कॉम्बिनेशन में 13,999 रुपए और और 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ (Vivo T3x 5G smartphone ke rate)15,499 रुपए में मिल रहा है। 

 

क्या हैं Vivo T3x 5G के फीचर्स


Vivo T3x 5G में आपको  भरभर कर फीचर(Vivo T3x 5G smartphone ke features) मिल रहे हैं। फोन को कैमरा शानदार है। इसमें रीयर पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं  इसमें आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलता है।  ये 6.27 इंच के एफएचडी रिजॉल्युशन पैनल के साथ आता है। इसमें डुअल स्पीकर सिस्टम भी आपको मिल जाता है।  साथ ही इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया जा रहा है। कम कीमत में इसमें आपको ढेर फीचर मिल जाएंगे। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें वीवो का फनटच ओएस 14 इंटरफेस है। इसमें 6000 mAh की बैटरी भी आपको मिल रही है। जो फास्ट चार्जिंग को स्र्पोट करती है। 

मार्केट में वीवो के इस फोन का सीधा मुकाबला Moto G64 5G और Realme P1 5G फोन से होगा। इस कीमत (Vivo T3x 5G smartphone ke price )में ये फोन कई कंपनीयों पर भारी पड़ने वाला है। वीवो के फोन को आप कम कीमत में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सेल्स पर से खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी अच्छा है।