{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Upcoming Smartphone in January 2025 : इस महीने लॉन्च होगे धमाकेदार स्मार्टफोन, कीमत भी बेहद कम 

Upcoming Smartphone in January 2025 : नये साल में कंपनी अपने एक से बढकर एक स्मार्टफोन (Smartphone ) मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं आज हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं जिसमें आपको एक से बढकर एक फीचर देखने को मिल  जाते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आप कम कीमत में अच्छे फीचर वाला  स्मार्टफोन (OnePlus 13) खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि जनवरी में मोबाइन कंपनी निर्माता मार्केट में एक से एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इन में आपको कम  कीमत में ढेरो फीचर का मजा भी मिल जाएगा। साथ ही आने वाले इन फोन में एआई फीचर भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इस  महीने कौन-कौन से फोन मार्केट में पेश किए जाने वाले हैं।

 

 

 

 

Samsung Galaxy S25 सीरीज


बता दें कि सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरीज के S25 जनवरी (Samsung Galaxy S25) में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा  है। कंपनी के इस फोन में कई ढेरो फीचर मिलने की संभावना है। साथ ही इसमें आपको फीचर भी मिल जाएंगे। माना जा रहा है कि ये फोन सैमसंग इसे 22 जनवरी 2025 में अपना पहला कदम रखने वाला है। कंपनी के इस शानदार सीरीज में तीन मॉडल और लॉन्च (Samsung Galaxy S25 kb hoga launch)किए जाएंगे। वहीं इनकी जानकारी लेते हैं तो आपको इसमें पहला गैलेक्सी S25, दूसरा गैलेक्सी S25 प्लस और ,तीसरा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा  मिलने वाला है। इस फोन में कंपनी ने इस साल कुछ बदलाव किए है।  Samsung अपने स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देने जा रहा है। इसमें ग्राहको को AI जैसे फीचर मिलने वाले हैं।  

कब होगी Oppo Reno 13 5G सीरीज लॉन्च


अगर आप कम कीमत में ओपो का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस फोन की एंट्री भी इस महीने में होने वाली है। इसमें आपको कई फीचर (Oppo Reno 13 5G ke features )का मजा मिल रहा है। कंपनी की येशानदार  5जी सीरीज है। इसमें आपको ओप्पो रेनो 13 5G और 13 प्रो 5G जैसे स्मार्टफोन (Oppo Reno 13 5G ki launching date)मिल सकते हैं। बता दें कि ये फोन भारतीय बाजार में  जनवरी 2025में पेश होंगे। इनमें ग्राहको को दमदार प्रोसेसर के साथ पावरफुल बैटरी भी मिल जाएगी।

 

Realme 14 Pro के प्रो  मॉडल की लॉन्चिंग


रीयलमी का फोन पंसद करते हैं तो ये फोन भी जनवरी में लॉन्च होने वाला है। इस फोन का डिजाइन और इतना शानदार हैं कि ग्राहक भी इसे खूब पंसद करेंगे। साथ ही क इसका कैमरा भी शाानदार है। माना जा रहा हैं कि ये फोन कम कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है ताकि ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकें। दावा किया जा रहा हैं सस्ते दाम(Realme 14 Pro ki keemat) में ये फोन ग्राहको की पहली पंसद बन सकता है। 

Poco X7 सीरीज की  कीमत 


पोको एक्स7 सीरीज को कंपनी  9 जनवरी 2025 में पेश करने की तैयारी कर रही हैं इसमें एक से बढकर एक  धांसू फीचर आपको मिल जाएंगे। बता दें  कि इस सीरीज में पोको एक्स7 और पोको एक्स 7 प्रो मॉडल भी लॉन्च किए जाने वाले हैं। कम कीमत (Poco X7 सीरीज की कीमत) में ये फोन आपके लिए बेहद कामगार साबित हो सकते हैं।  इसमें भी ग्राहकोा को कई जबरदस्त फीचर देखने को मिल सकते हैं।