{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Upcoming new car : जल्द लॉन्च होने वाली है ये धांसू कार, फटाफट कर लें बुकिंग

New Dzire mileage revealed : आप भी कार चलाने के शौकीन है और ऐसे में आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही काम की साबित हो सकती है। हम आपको बता दें की जल्द ही मार्केट में मारुति सुजुकी की धमाकेदार कार लॉन्च होने वाली इस कार के फीचर भी बेहद ही शानदार बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस कार  के फीचर और कीमत के बारे में।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  मारुति सुजुकी की कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है जो ग्राहकों के लिए समय-समय पर अपनी दमदार फीचर वाली कारें मार्केट में पेश करती रहती है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों के लिए अपनी एक और धांसू कार मारुति सुजुकी डिजायर मार्केट(New Maruti Dzire Mileage) में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है की इस कार के  फीचर भी बेहद कमाल के है। जो ग्राहकों को खूब पंसद भी आएंगे। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से इस कार की पूरी डिटेल।

 

 

80bhp इंजन और पावर  

 
नई मारुति सुजुकी डिज़ायर में बेहतर  परफॉरमेंस के लिए 1.2-लीटर Z सीरीज़, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया  है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं नई डिज़ायर में सीएनजी वेरीएंट भी उपलब्ध है जो मैनुअल(New Maruti Dzire ke fetures) गियरबॉक्स के साथ आता है। नई डिजायर में दिया यही इंजन कंपनी की स्विफ्ट में भी लगा हुआ है। जो इस शानदार  कार को जो इस कार के इंजन को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है।

 

 

इंजन भी है दमदार


नई मारुति डिजायर कार में ग्राहको की सुविधा  के लिए  1.2 लीटर का हेवी  पेट्रोल इंजन भी  दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। जिससे चलते आप इस कार में लॉग ड्राईव का भी आंनद ले सकेंगे।

मात्र इतने रूपये  में करें बुकिंग


नई मारुति सुज़ुकी डिज़ायर की बुकिंग्स शुरू हो गई  हैं, ग्राहक को इस धांसू कार की (New Maruti Dzire ke booking price) बुकिंग करवाने के लिए मात्र  11,000 रुपये देने होंगे। यह कार चार वेरीएंट्स में लॉन्च की जाएगी, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi प्लस शामिल है। इस कार में आपको कुछ जबरदस्त फीचर भी देखने को मिल जाएंगे।

 

फीचर्स और स्पेस


नई  डिजायर कार में आपको 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स, सिंगल-पैन सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर, क्रूज़ कंट्रोल, Apple CarPlay और Android Auto के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग भी देखने (New Maruti Dzire ke khas fetures)को मिल जाएंगे। अन्य और फीचर की बात करें तो आपको इस कार में 360-डिग्री  का कैमरा  फीचर्स देखने को मिलने वाला हैं।