LPG Connection Cut : गैस कनेक्शन कट जाने का SMS आए तो न लें टेंशन, बस इन 5 टिप्स से करें अपना बचाव
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : LPG Connection Disconnect SMS : देश में ठगी के मामले अब काफी बढ़ते जा रहे है। हर क्षेत्र में ऐसे मामले सुनने को मिल रहे है। वर्तमान में लोगों को ठगने के लिए बदमाश आए दिन नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। कभी क्रेडिट कार्ड का बिल पेंडिंग होने के मैसेज भेजकर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है। कभी बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज (message about power disconnection) भेज पैसे ठगे जाते हैं। सरकार और पुलिस इन SMS के बारे में अलर्ट (SMS fraud alert) जारी करती है तो बदमाश नया तरीका ढूंढ लेते हैं।
हाल ही में लोगों को ठगने का ऐसा ही एक और तरीका अब सामने आया है। जी हां, अब लोगों को SMS आ रहे हैं कि आपका गैस कनेक्शन का बिल भरा नहीं गया है। इसलिए आपका गैस कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। अगर बिल अपडेट कराना है या नया गैस कनेक्शन चाहिए तो इस नंबर पर कॉल करें। इस तरह के SMS को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( IGL) ने अलर्ट जारी किया है।
अलर्ट जारी कर बताया मैसेज?
हाल ही में सरकारी गैस एजेंसी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( Indraprastha Gas Limited alert) की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि गैस कनेक्शन कटने के SMS ठग भेज रहे हैं। कंपनी की ओर से ऐसा कोई संदेश ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है। अगर आपको इस तरह के SMS आ रहे हैं तो सावधान रहें और मैसेज को इग्नोर करें।
जानकारी के अनुसार मैसेज में लिखा है कि प्रिय ग्राहक, आपका गैस कनेक्शन का बिल अपडेट नहीं हुआ है, इसलिए आपका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। मैसेज में एक फोन नंबर दिया गया है। अगर आप नंबर पर कॉल करेंगे तो बोलने वाला शख्स खुद को कंपनी का अधिकारी बताएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। कंपनी के किसी अधिकारी की तरफ से न फोन किया गया है और न ही SMS भेजे गए हैं। यह सिर्फ पैसे ठगने का तरीका है।
SMS अलर्ट देखने के बाद क्या करें?
अगर आपको इस बारे में नही पता है तो बता दें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि गैस कनेक्शन काटने का डर दिखाकर बदमाश आपसे पैसे ठग सकते हैं, लेकिन अपील है कि SMS देखकर एकदम से घबरा न जाएं। मैसेज को ध्यान से देखें, इसमें आपको कई स्पेलिंग गलत दिखेंगी। मैसेज में दिए गए फोन नंबर पर कॉल करने की गलती भी नहीं करना।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपको अपने बिल का अपडेशन स्टेट्स चेक (Bill updation status check) करना है तो अपनी गैस एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। हो सके तो मैसेज को इग्नोर (ignore message of gas connection cut) करें। मैसेज में अगर लिंक हो तो उस पर क्लिक नहीं करना। गैस एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपने बिल का स्टेट्स जान सकते हैं। अगर किसी का फोन आए तो मोबाइल में कहने से ही कोई ऐप डाउनलोड मत करना। सिर्फ और सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर वर्किंग करें।