Movie prime

bank account : बैंक खातें में नॉमिनी का नाम नहीं है एड तो हो सकती है ये बड़ी दिक्कत

nominee in account : बदलते वक्त के साथ भारत में बैंकिंग के तरीकों में बड़े बदलाव हुए हैं। लगभग देश के हर व्यक्ति के पास सेविंग खाता होना आम बात है। बैंक में जब भी हम खाता खुलवाने जाते हैं तो उसमें हमें नॉमिनी ऐड करने के लिए कहा जाता है। आमतौर पर बैंक ग्राहकों को सेविंग या एफडी दोनों तरह के खाते खोलते वक्त नॉमिनी ऐड करने का विकल्प देता है। आइए खबर में जानते है की कैसे आप पता कर सकते है की बचत खाते में नॉमिनी का नाम है या नहीं....
 
bank account : बैंक खातें में नॉमिनी का नाम नहीं है एड तो हो सकती है ये बड़ी दिक्कत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, (According to Reserve Bank of India) देश के बैंकों में 35 हजार करोड़ रुपये ऐसे पड़े हैं, जिन पर किसी ने क्लेम नहीं किया है। बैंकिंग सेक्टर के जानकारों (banking sector experts) का कहना है कि बैंकों में पड़े हजारों करोड़ अनक्लेम्ड मनी (unclaimed money)की सबसे बड़ी वजह बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नहीं होना है। 


बहुत सारे लोगों की असामयिक मृत्यु के कारण उनके खाते में पड़ा पैसा अटक गया। नॉमिनी नहीं होने से इस पैसे को निकाला नहीं गया। हालांकि, अब आरबीआई ने बैंकों को निर्देश (RBI instructed banks)दिया है कि वह खातों में नॉमिनी को सुनिश्चित करें। ऐसे में आपने अपने बचत खाते में नॉमिनी को जोड़ा है या नहीं, यह जानना जरूरी है। हम आपको चेक करने का प्रॉसेस (how to check nominee in account) बता रहे हैं, जिसके जरिये आप आसानी से नॉमिनी को चेक कर सकते हैं। अगर नॉमिनी ऐड नहीं है तो जोड़ भी सकते हैं। 

Shubh muhurat diwali 2024 : जानिये दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का सही समय, विधिनुसार पूजन करने से होगा लाभ


कैसे चेक करें कि आपने कोई नॉमिनी जोड़ा है? अगर नहीं जोड़ा तो कैसे ऐड करें (way to check nominee in account)


किसी खाते में नॉमिनी जांचने का सबसे आसान तरीका (way to check nominee in account) बैंक ब्रांच है। आपका खाता जिस बैंक में उसके ब्रांच में जाकर आप खाते में नॉमिनी है या नहीं चेक कर सकते हैं। अगर नहीं है तो एक फॉर्म भरकर देने के बाद नॉमिनी को ऐड कर दिया जाएगा। यह बहुत ही आसान प्रॉसेस है। हालांकि, अब बैंक यह सुविधा ऑनलाइन भी दे रहे हैं। आप नेटबैंकिंग का उपयोग कर आसानी से अपने खाते में नॉमिनी को जोड़ सकते हैं। 


नॉमिनी क्या होता है? (What is a nominee?)


नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जिसे खाता धारक की अनुपस्थिति में उसकी जमा पूंजी सौंपी जाती है। नॉमिनी व्यक्ति का मतलब खाता धारक की संपत्ति के प्राप्तकर्ता को कहा जा सकता है। कानूनी मामलों में नॉमिनी व्यक्ति संरक्षक होता है।


खाते में नॉमिनी को कैसे जोड़ें (How to add nominee to account)


बैंक में सेविंग अकाउंट (Saving Account) खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है। उसमें एक कॉलम होता है, जिसमें नॉमिनी की जानकारी देनी होती है। सेविंग अकाउंट में एक नॉमिनी जोड़ने का विकल्प मिलता है। नॉमिनी में बच्चे, पत्नी, परिवार के किसी सदस्य को बना सकते हैं। 


बचत खाते में नॉमिनी जोड़ना क्यों जरूरी  (Nominee in savings account)


बचत खाते में नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य नहीं है लेकिन ऐसा कर आप अपने परिवार को परेशानी से बचा सकते हैं। नॉमिनी नहीं होने पर खाते से पैसा ट्रांसफर की प्रक्रिया बहुत ही लंबी और बोझिल होती है। अनक्लेम्ड मनी और निवेश की बढ़ती संख्या के बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि खातों में नॉमिनी व्यक्ति हों।


HDFC Bank के उदाहरण से समझते हैं कैसे जोड़ें ऑनलाइन नॉमिनी 


उदाहरण के लिए, अगर आपका एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है, तो आप आसानी से जांच सकते हैं कि आपने अपने बचत बैंक खाते में एक नॉमिनी जोड़ा है या नहीं। हम आपको पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं। 
अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एचडीएफसी नेटबैंकिंग लॉग इन करें।
अपनी 'बचत खाते' पर जाएं। यहां आप अपने बचत खाते का बैलेंस देख सकते हैं। इस आंकड़े पर क्लिक करें।
यह आपको 'अकाउंट समरी' पृष्ठ पर ले जाएगा। यहां आपको 'नॉमिनी' नाम का एक विकल्प मिलेगा।
अगर आपने नॉमिनी जोड़ा है तो यहां दिखाई देगा। आप चाहें तो इसे बदल सकते हैं। आपको बस 'चेंज' विकल्प पर क्लिक करना होगा। अगली विंडो में आपको ऐड करने का विकल्प मिलेगा।


नॉमिनी बदलने के लिए, 'मोडिफाई' विकल्प पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।
अगर आपने नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो जोड़ने का विकल्प मिलेगा। आप 'नया नॉमिनी जोड़ने  पर क्लिक करें और डिटेल्स भरें। 
आपको नॉमिनी व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, संबंध, पता, शहर, राज्य, देश और पिन कोड का उल्लेख करना होगा।
एक बार हो जाने के बाद, आपके द्वारा जोड़े गए विवरण की जांच करें। आपको 'मैं नियम और शर्तों से अवगत हूं और स्वीकार करता हूं' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद, 'कन्फर्म' पर क्लिक करना होगा। नया नॉमिनी ऐड हो जाएगा।