upcoming new car : जल्द ही लॉन्च होने वाली है धमाकेदार कार, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
New Honda Amaze : आप भी होंडा गाड़ी को पंसद करते हैं और हाल ही में होंडा की कार को खरीदना चाहते हैं जो ये जानकारी आपके बेहद काम की साबित हो सकती है। हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में होंडा ने अपनी धांसू कार होंडा अमेज को जल्द ही मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। कार में आपको कई एडवांस फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कारों की बढ़ती हुई मांगो को देखते हुए हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी नई डिजायर (Honda Amaze )को बाजार में लॉन्च किया है। इसी बात को नजर में रखते हुए अब होंडा ने भी में बाजी मारने ठान ली है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की अब कुछ ही दिनों में होंडा की नई अमेज फेसलिफ्ट बाजार में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है । कंपनी का दावा है की इस शानदार कार में ग्राहकों को कई नये बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
बड़ी टचस्क्रीन
जानकारी के मुताबिक नई होंडा अमेज में 8-इंच की टचस्क्रीन(Honda Amaze big screen) देखने को मिल सकती है , जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। मौजूदा अमेज में 7-इंच की टचस्क्रीन है। यह फीचर ग्राहकों को लुभा सकता है।ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस कार का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। कंपनी ने अपनी ही एलिवेट SUV के कुछ फीचर्स को कार में शामिल किया है।
वायरलेस चार्जर की सुविधा
आपकी जानकारी के लिए हम बताने जा रहे है की आने वाली नई अमेज में इस बार वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा भी ग्राहकों को दि जा रही है। यह फीचर आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस फीचर्स को खूब पसंद करने वाले है।
एडवांस फीचर
नई अमेज में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। मिलने वाली अमेज में 2 एयरबैग्स मिलते हैं जबकि नई अमेज में 6 एयरबैग्स की सुविधा ग्राहकों की दी जा रहे हैं। कार में कई एडवांस फीचर(Honda Amaze ke features) भी देखने को मिलने वाले हैं।
सनरूफन फीचर
ग्राहकों को अब नई डिजायर में शानदार सनरूफ का फीचर भी दिया गया है और ऐसे में नई अमेज में भी सिंगल-पेन सनरूफ दिया जा सकता है। भारत में ग्राहको द्वारा यह सनरूफ फीचर काफी पसंद किया जाता है। । इस बार नई अमेज में काफी बड़े बदलाव ग्राहकों को देखने को मिलने वाले हैं।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फीचर
नई होंडा अमेज में इस बार 7-इंच के सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा भी मिल सकती है। मौजूदा मॉडल में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) दिया गया है। इस तरह के फीचर (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फीचर)कार को स्मार्ट लुक देते हैं और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर बनाते हैं।
लेन वॉच कैमरा
अगर आप फोटो ग्राफी का शौक रखते हैं तो आने वाली इस कार में सेफ्टी के लिए नई होंडा अमेज में एक लेन वॉच कैमरा फीचर(honda amaze cemra features) भी दिया जा रहा है। यह फीचर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के लिये जाना जाता है।
जबरदस्त साउंड सिस्टम
ऐसे में अगर आप म्युजिक सुनना पंसद करते हैं तो होंडा नई अमेज के साउंड सिस्टम को पहले से भी ज्यादा बनाने का दावा किया जा रहा है। कार इसमें इस बार 6-स्पीकर सेटअप वाला साउंड बार मिलेगा। लंबी दूरी तय करने वालों के लिए म्यूजिक सुनना उनके सफर को और भी आसान बना देगा।
कॉम्पटीटर कार
नई जनरेशन अमेज में अब आपको रियर AC वेंट की सुविधा भी दी जाने वाली है। यह सुविधा इसकी सभी कॉम्पटीटर कार जैसे डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर में मिलती है। कंपनी का दावा है की यह कार अपने बेहतर परफोर्मेंस से ग्राहकों को निराश नहीं होने देगी।
इसके अलावा हम आपको बता दें की नई अमेज में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स(honda amaze ads features) देखने को मिलने वाले हैं। कार में कई एडवांस फीचर भी ग्राहकों की सुविधा के लिए दिये जाने वाले हैं। माना जा रहा है की यह कार ADAS के साथ आने वाली पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान हो सकती है।