Movie prime

Cheapest 7 seater cars: भारत की कम कीमत वाली 7-सीटर कार, चेक करें डिटेल 

Affordable 7-seater car : कार चलाने के शौकीन है और कम कीमत वाली (2024 renault triber) कार की तलाश कर रहे है तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। हम आपको बता दें की भारत में 7 सीटर कारो की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कार कंपनी ने अपनी कई कारों का मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कार को आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Cheapest 7 seater cars: भारत की कम कीमत वाली 7-सीटर कार, चेक करें डिटेल 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : भारतीय बाजार में कारों की बिक्री में तेजी से  ग्रोथ हो रही है। ऐसे में 7 सीटर कारो (renault triber 7 seater) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर आप कम कीमत में कार खरीदने का मन बना रहे है तो हम आपको बता दें की Renault Triber  7 सीटर कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस कार में ग्राहकों को अच्छा खासा स्पेस भी मिल जाता है। परफोर्मेंस के मामले में भी यह कार सभी कारों के मुकाबले सबसे आगे पाई जाती है। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर की जानकारी। 

 

 

 

 


Renault Triber फैमिली के लिए बेस्ट 


कम कीमत में Renault Triber एक अच्छी 7 सीटर कार बन सकती है। इस कार में आपको स्पेस (renault triber)तो अच्छा मिलता ही है साथ ही इसकी पेर्फोर्मंस भी ग्रहकों को निराश होने का मौका नहीं देती। इस कार में सेफ्टी के लिए ग्राहकों को Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा दी गई है।  साथ ही इस कार की बॉडी भी बेहद मजबूत बनाई गई  है। कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस धांसू कार की कीमत 6 लाख रूपये से शुरू होती है। यह कार बढ़िया माइलेज के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी  देती  है। 

 दमदार इंजन और पावर


परफॉरमेंस के लिए Renault Triber  में 999cc का  दमदार पेट्रोल इंजन (renault triber ka pawer full engine)मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है। यह मैनुअल में 17.65 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक में 14.83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह इंजन हर मौसम से अच्छा परफॉर्म करता है और आप लंबी दूरी के लिए भी कार को यूज कर सकते हैं। 

8 इंच का टचस्क्रीन 


हम आपको बता दें की Renault Triber कार में आपको 5+2 सीटिंग का ऑप्शन  भी मिल जाता है। साथ ही इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार में इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया  भी दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इस धांसू कार की कीमत(renault triber ki keemat) 6 लाख रूपये से शुरू होती है।

5+2 का ऑप्शन 


कार में स्पेस की बात करें तो इस कार में  5 बड़े लोग इसमें आसानी (renault triber base model) से बैठ कर सफर कर  सकते हैं लेकिन पीछे 2 छोटे बच्चे ही बैठ सकते हैं, यह सिर्फ नाम के लिए 7 सीटर कार  है, अगर आप कम कीमत में कार खरीदने के बारे में मन बना रहे है तो आपको इस कार में 5+2 का ऑप्शन आपको मिल रहा है। कार को आप कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।