{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 16 Pro Max धाकड़ स्मार्टफोन पर मिल रही जबरदस्त डील, किस्तों पर ले आएं घर

iPhone 16 Pro Max को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपकी जेब आपका साथ नहीं दे रही हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं अब आप इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन पर Flipkart आपको बंपर डील पेश कर रहा है। फोन को आप महीने की ईएम आई पर भी खरीद (Apple iPhone 16 Pro Max) सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में एपल फोन का हर शक्स दिवाना है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से हर कोई इसकी खरीद (iphone 16 pro max price in india)आसानी से नहीं कर पाता। क्या आप भी एपल फोन खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर ये फोन आपको किस्तों के जरीए खरीदने को मिल रहा है। ऐसे  में आपको फोन  की खरीद करने पर पूरे पैसों का भुगतान नहीं करना होगा। आइए जानते हैं कि इस पर आपको मंथली कितनी किस्ते देनी होगी। जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।

 

16 प्रो मैक्स पर ऑफर्स


बैंक नए स्मार्टफोन्स के साथ EMI और नो कॉस्ट ईएमआई दोनों ही ऑप्शन्स देते हैं। ताकि ग्राहक फोन की खरीद (iPhone 16 Pro Max 256gb price)आसानी से कर सकें।  ईएमआई ऑप्शन्स मिलने की वजह से किसी  भी नई चीज को आसानी से खरीदा जा सकता है। हम आपको बताने वाले हैं कि फ्लिपकार्ट पर मिल रहे आईफोन 16 प्रो मैक्स के साथ कौन-कौन से ऑफर्स ग्राहको को मिल रहे हैं।  

 

 

Flipkart Offers


बता  दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी ही दो ऐसे बैंक हैं जो 36 महीने तक का ईएमआई ऑप्शन दे रहे हैं।  ईएमआई की बात करें तो वैसे तो बहुत से बैंक्स ईएमआई (iPhone 16 Pro Max Flipkart)ऑप्शन्स देते हैं। लेकिन 36 महीने वाले ईएमआई ऑप्शन(iPhone 16 Pro Max 512GB price in India) के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट पर महीने की मंथली ईएमआई 4849 रुपये की आती है। ऐसे में अगर आन फोन की खरीद करते हैं तो आप अपने बजट के हिसाब से बैंक स्लेक्ट कर सकते हैं।

 

6 महीने की बिना ब्याज वाली सुविधा


वहीं अगर आप खरीदते हैं और इसकी पैमेंट का भुगतान आप यूपीआई से करते हैं।  तो 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट(iphone 16 pro max emi details) पर सकते हैं।  इसके अलावा आईसीआईसीआई, कोटक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ आप लोगों को नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन मिल जाएगा, लेकिन ये तीनों ही बैंक आपको 6 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा देंगे।

Iphone 16 Pro Max Flipkart Offer


iPhone 16 Pro Max को खरीदने का विचार कर रहे हैं और आप फोन के पूरे पैसों का भुगतान नहीं कर सकते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस फोन को आसान सी किस्तों के जरीए इसे खरीद सकते हैं।  एपल के इस फ्लैगशिप मॉडल पर आपको बंपर डील मिल रही है।  जिसकी मदद से आप इस फोन को सिर्फ 4849 रुपये के मंथली किस्तों (iphone 16 pro max emi scheme)पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं। 

एक्सचेंज ऑफर 


वहीं फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।  पुराना फोन बदलने पर आपको ये फोन बेहद ही कम कीमत में खरीदने  को मिल जाएगा। इसकी कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसकी कीमत 63,600 रुपये है।  पुराने फोन की फुल वैल्यू मिल गई तो ये फोन आपको बहुत ही सस्ते में मिल जाएगा।

iPhone 16 Pro Max Price


आईफोन 16 प्रो मैक्स फ्लिपकार्ट पर बेहद कम दाम में बेचा(flipkart offers today) जा रहा है।  यहां पर  256 जीबी वेरिएंट 1,37,900 रुपये में बेचा जा रहा है, 512 जीबी वाला मॉडल 1,57,900 रुपये और 1 टीबी वाला वेरिएंट 1,77,900 रुपये में खरीदने  को मिल जाएगा। कम किमत में इस फोन में आपको AI फीचर मिल जाएंगे।

iPhone 16 Pro Max Rivals


एपल के इस फ्लैगशिप मॉडल की टक्कर Google Pixel 9 Pro XL (कीमत 1,24,999 रुपये), vivo X Fold3 Pro 5G (कीमत 1,59,999 रुपये) और OnePlus Open (कीमत 99,999 रुपये) से होती है।