{"vars":{"id": "115072:4816"}}

OnePlus के इस धांसू फोन की जल्द होगी एंट्री, लॉन्चिंग से पहले कीमत व फीचर्स हुए लीक

oneplus 13r : अगर आप वनप्लस के फोन को पसंद करते हैं और वनप्लस को कोई धांसू फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि OnePlus 13 जल्द लॉन्च होने वाला है। अभी लीक डिटेल्स से ही OnePlus 13 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ग्राहकों द्वारा हर साल वनप्लस के प्रीमियम फोन का इंतजार बेसब्री से किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से ।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इस बार बारी वनप्लस 13 सीरीज की है। दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि वनप्लस 13 में OnePlus 12 के मुकाबले कैमरे समेत अन्य फीचर्स में अपग्रेड देखने को मिलेगा। अभी कंपनी इस फोन के (OnePlus 13R ke features)बारे में धीरे-धीरे जानकारी दे रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन के सभी फीचर्स भी लीक हो गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में खबर के माध्यम से।


OnePlus 13R स्पेसिफिकेशन


अगर बात करें इस फोन के फीचर्स की तो OnePlus 13R, OnePlus Ace 5 का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे अभी चीन में लॉन्च किया जाना है। ये पिछले OnePlus Ace वर्जन OnePlus R सीरीज के नाम से ग्लोबल मार्केट में आते हैं इससे (oneplus 13r launch)आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये भी एक रीब्रांडेड वर्जन होगा।अभी इस फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अभी सिर्फ यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें क्या कुछ खास मिलेगा।
OnePlus 13R के संभावित फीचर्स


दरअसल, OnePlus 13R में पिछले साल के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक ऐसा ट्रेंड है जिसे आज भी कई ब्रांड फॉलो कर रहे हैं। ये अपने आप में एक एडवांए फीचर्स वाला फोन होने वाला(oneplus 13r specs) हैं ग्राहक  इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अपने फ्लैगशिप फोन के साथ लेटेस्ट क्वालकॉम चिप पेश करना और पुराने वाले को किफायती प्रीमियम वर्जन के लिए रखना। 

OnePlus 13R की पावरफूल बैटरी


OnePlus 13R के डिवाइस में 1।5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6।78-इंच LTPO पैनल भी हो सकता है। इस स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट होगा। अगर बात करें कैमरे की तो इस फोन में कैमरा सैटअप 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की(oneplus 13r india price) बैटरी होगी। लीक डिटेल्स के अनुसार 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

OnePlus 13R के रेट


अगर बात करें कीमत की तो OnePlus 13R की भारत में कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। ये वनप्लस 12 के मुकाबले थोड़ा महंगा है। दरअसल, OnePlus 12R को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन (oneplus 13r leaks)इसकी असली कीमत लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी।