{"vars":{"id": "115072:4816"}}

WhatsApp का ये शानदार फीचर, बदल देगा वॉट्सऐप यूज करने का एक्सपीरियंस

WhatsApp new features : आज के जमाने में हर कोई वॉट्सऐप यूज का यूज करता है। ऐसे में अगर आप भी वॉट्सऐप चला रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। हम आपको बताने वाले हैं कि वॉट्सऐप में नया फीचर अपडेट हो गया है। आपको यह नया फीचर (whatsapp new feature) आपको बेहद पंसद आने  वाला है। यह नया फीचर आपके चैटिंग करने को अंदाज को ही बदल देगा। आइए जानते हैं इस शानदार फीचर की जानकारी। 

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप मिलने वाले इस फीचर का बखूबी मजा ले सकते हैं। वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। ताकि यूजर्स का फोन चलाने का एक्सपीरियंस बदलता रहे। ऐसा ही नहीं यूजर भी फोना में नये-नये अपडेट (whatsapp new update) को उतावले रहते है। इस फीचर के जरीए आप अपने दोस्तों या फिर परीवार के लोगो के साथ चैटिंग करने के साथ ही साथ विडियों कॉलिंग का भी बेहतरीन मजा ले सकते हैं। आइए जानते है खबर के माध्यम से विस्तार से।

 

 

 

 

इस स्टिकर फीचर में मिलेगा क्या नया 

 


 इस फीचर के जरीए अब यूजर्स अपना खुद का स्टीकर पैक बना सकेंगे और उन्हें  अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से आपको बार-बार अलग-अलग स्टिकर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके वॉट्सऐप  की लिस्ट में जितने भी नाम ऐड है आप उन लोगो को एक ही बार में  पूरा स्टीकर पैक अपने दोस्तों को भेज सकेंगे। वॉट्सऐप (व्हाट्सऐप का नया फीचर)पर क्रिएट किए गए स्टिकर पैक का लिंक भी आप आसानी से बना सकते हैं और  अपने दोस्तों या परीवार के किसी भी सदस्य के साथ आसानी से शेयर करने में सफल होंगे।  इससे आपका दोस्त  इन्हें डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकता है। 

 

मैनेजमेंट ऑप्शन


आपको इस फीचर(व्हाट्सऐप स्टिकर) में  मैनेजमेंट का भी ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। आप जिन स्टिकर पैक को आपने फोन की   लाइब्रेरी में रखना चाहते हैं  आप रख सकते हैं जिनका आप यूज नहीं करते है आप उन एप को डिलीट भी कर सकते हैं।  इस फीचर को टेस्टिंग फेज पूरा होते ही आने वाले महीनों में शुरू किया जा सकता है। थर्ड-पार्टी स्टीकर्स के साथ कोई परेशानी नहीं आएगी, आप इनका भी लिंक बनाकर या बल्क में पूरा पैक शेयर कर सकेंगे।  

अपकमिंग नयू फीचर


वॉट्सऐप पर नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर (अपकमिंग नयू फीचर) भी आपको  देखने को मिलने वाला है।  नया टाइपिंग इंडिकेटर iPhone के iMessage ऐप की तरह लगेगा, इसमें आपको टॉप पर टाइपिंग वर्ड की जगह थ्री डॉट्स का एनिमेटेड चैट बबल शो होगा। ये फीचर आपको उपर की वजाए फोन में नीचे के हिस्से की जगह पर दिखाई देगी।  आपकी जानकारी के लिए  हम आपको बताने वाले हैं  कि इस फीचर को भी जल्दी शुरू कि जाने की उम्मीद की जा रही है।