{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart सेल में इस धमाकेदार फोन  की कीमत हुई धड़ाम, खरीदने का है सही मौका 

Best 5G Smartphone Under 10000 : आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना चाहते हैं और ऐसे में आप सस्ते से दाम में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो बता दें की आपके लिए बेस्ट (Samsung Galaxy A14 5G Offer)डील लेकर आया है। यहां से आपको स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कौन से फोन पर आपको बंपर ऑफर दिया जा रहा है। जानते हैं विस्तार से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप अपने पुराने स्मार्टफोन से बोर होकर न्यू 5जी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाएं हैं। फ्लिपकार्ट से सैमसंग ये जबरदस्त फोन आपको बेहद कम दाम में खरीदने को मिल रहा है। यहां ( Flipkart Year End Sale Deals )से आप इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन में आपको कम कीमत में कौन-कौन से फीचर मिल रहे हैं।   

 

 

 

 

 

 

SAMSUNG Galaxy A14 5G पर मिलेगा Discount Offer


फ्लिपकार्ट की सेल में सैमसंग का Galaxy A14 5G के फोन पर आपको खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है ऐसे में अगर आप सैमसंग का पुराना A50 डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो इस तरह फोन की कीमत में भी काफी कटौती हो जाती है।  ऐसे में Galaxy A14 5G को सिर्फ 7,649 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। Flipkart Axis Bank Credit कार्ड के जरिए तो फोन पर एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत तक कैश बैक  का फायदा उठा सकते हैं।  आप इस फोन पर  3,350 रुपये तक का डिस्काउंट (SAMSUNG Galaxy A14 5G par discount offer)भी पा सकते हैं। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है।   डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत (SAMSUNG Galaxy A14 5G ke price)काफी ज्यादा कम हो जाती है। इस फोन को आप ऑफर्स के साथ 10 हजार रुपये से कम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। सैमसंग ये जबरदस्त फोन आपके लिए है जो अभी सिर्फ 7,649 रुपये में मिल रहा है।


SAMSUNG Galaxy A14 5G खास फीचर्स


SAMSUNG Galaxy A14 5G में आपको  खास फीचर्स(SAMSUNG Galaxy A14 5G ke features) मिल रहे हैं। गैलेक्सी A14 5G में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले भी मिल रहा है। कम कीमत में इसमें कई शानदार फीचर भी है और यह डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है। ये फोन  आपको Exynos 1330 प्रोसेसर में मिल रहा है, इसमें 6GB तक रैम भी आपको देखने को मिलने वाला है। फोन में जिसे RAM प्लस टेक्नोलॉजी का यूज करके 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जो वर्चुअल मेमोरी के रूप में स्टोरेज का यूज कर रहा है ये फोन उन लोगो के लिए बेस्ट स्मार्टफोन है।  स्मार्टफोन में फ्लोटिंग कैमरा डिजाइन में मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल किया है। कंपनी में इस फोन को कई कलर ऑप्शन में पेश किया था।  डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में ये फोन मिल रहा है। आप अपनी पंसद के हिसाब से फोन का कलर सलेक्ट कर सकते हैं।  उपलब्ध है। सैंमसग के इस फोन पर भी डिस्काउंट(SAMSUNG Galaxy A14 5G par kitna milega discount ) मिल रहा है। आप कम कीमत में फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं। 

फोन में मिलेगा ये खास फीचर और कीमत 


स्मार्टफोन में मिलने वाले  खास फीचर (SAMSUNG Galaxy A14 5G ka khas features)की बात करते हैं तो आपको इस फोन में एक ‘वॉयस फोकस’ फीचर दिया है।  जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह बैकग्राउंड नॉइस को फिल्टर करके कॉल क्वालिटी को बढ़ाने में मदद करता है। फोन में मिलने वाला ये फीचर  Google Meet, Microsoft Teams, WhatsApp और Zoom जैसे वीडियो और वॉयस कॉलिंग ऐप के साथ मस्त काम करता है। देखा जाए तो इस बजट में ये स्मार्टफोन आपके लिए काफी कामगार है। इस कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर का मजा भी  मिल रहा है। फोन की कीमत को लेकर बात की जाए तो इसे भी 10 हजार से कम कीमत (SAMSUNG Galaxy A14 5G ke rate)में खरीद कर अपना बना सकते हैं।