{"vars":{"id": "115072:4816"}}


Samsung ने नए साल में दिया यूजर्स को दिया तोहफा, पेश करेगी धमाकेदार Foldable Smartphone, चेक करें कीमत और फीचर

Samsung Galaxy Z Flip FE :  हाल फिलहाल में अगर आप स्मार्टफोन (Samsung Galaxy Z Flip FE)खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी अपना जल्द ही धाकड़ फोन लॉन्च करने वााली है। इसमें आपको फीचर भी मिल जाएंगे। कंपनी को ये सबसे सस्ता फोन होगा। जिसे ग्राहक बेहद आसानी से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में डिटेल में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सैमंसग कंपनी यूजर्स को खुशखबरी देने जा रही है। ऐसे में अगर आप कम कीमत (cheapest foldable smartphone)में फोन की तलाश कर रहे हैं तो जल्द ही सैमंसग का फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में धुआधार एंट्री करने वाला है। इसमें कंपनी ने कई शानदार फीचर ऐड किए है। कंपनी का कहनाा है कि आने वाला ये फोन सबसे सस्ता होगा। इस फोन की डिस्पले इतनी शानदार हैं कि ग्राहक इसे नजरअंदाज ही नहीं कर सकेंगे। और तुरंत ही इसे खरीदने  का मन बना लेंगे। आइए जानते हैं फोन की जानकारी खबर में।

 

 


Samsung Galaxy Z Flip FE की संभावित डिटेल्स


सैमसंग का यह अफोर्डेबल फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ लॉन्च किया  जाने वाला है। फोन की लुक भी बेहद शानदार होगी। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इसे काफी पंसद करने वाले है। इसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर (Samsung Galaxy Z Flip FE ke features)ऐड किए हैं ।इसमें Galaxy Z Flip 6 जैसा डिस्प्ले पैनल का  यूज किया जाएगा। माना जा रहा हैं कि इस फोन के हार्डवेयर में कुछ बदलाव ग्राहको को  देखने को मिल सकते हैं। इसमें बैटरी दमदार है। एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी घंटो तक फोन यूज करने का मजा देगी। 

 

 


कितनी कीमत में होंगे लॉन्च 


कंपनी इस फोन को मौजूदा फ्लिप फोन्स के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च (Samsung Galaxy Z Flip FE kb hoga launch)करने वाली है। कंपनी  का कहना हैं कि ग्राहको को इस कीमत में फोन खरीदने की दिक्क्त नहीं होगी। इसे आसानी से खरीदा जा सकता है। कम कीमत की वजह से इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहको की भी भीड़ लगने वाली है। अब तक सैमसंग के फ्लिप फोन्स महंगे होने के कारण केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध थे,लेकिल अब इस फोन को हर कोई कम कीमत में खरीद सकता है। जो ग्राहको के  लिए काफी किफायती साबित होगा।

 Tecno Phantom V Flip 2 की कीमत

कंपनी  का यह भी कहना है सैमसंग का अगर ये फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट एंट्री करता है तो ये कई दूसरी कंपनीयों पर भारी पड़ सकता है। इस फोन का मुकाबला Tecno Phantom V Flip 2 फोन से होने वाला है।  कम कीमत में लॉन्च होने वाला फोल्डेबल फोन ग्राहाको को अपनी और आकर्षित करने में सक्षम होगा। इसमें दमदार बैटरी के साथ शानदर डिस्पले भी मिल सकती है।  है वहीं फोन की कीमत को लेकर बात करते हैं तो आप इसे मात्र (Samsung Galaxy Z Flip FE ke rate)34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 


Tecno Phantom V Flip 2 की शानदार डिस्पले 

फोटो ग्राफी के शौकीन लोगो के लिए इस फोन में इसमें 50MP का बैक कैमरा (Tecno Phantom V Flip 2 ka camera)और 32MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो फोटो बेहतरीन बनाते हैं। इसमें 7.85 इंच का 2K+ AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। और 3.42 इंच का FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले के साथ इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं। इस फोन  में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट है। वहीं इसमें ग्राहको को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज भी मिल जाएगा। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इसे बेहद पंसद करेंगे।