{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Royal Enfield की मोस्ट पॉपुलर धमाकेदार बाइक, आसान सी किस्तों पर ले आए घर 

Royal Enfield Classic 350 on EMI : रॉयल एनफील्ड की बाइक पंसद करते हैं और रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic 350 )350 के बेस वेरिएंट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सिर्फ 20 हजार रुपये में Royal Enfield की मोस्ट पॉपुलर बाइक घर ला सकते है। बाइक को आप किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए  जानते हैं  इसकी कीमत के बारे में विस्तार से।
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : रॉयल एनफील्ड मोस्ट पॉपुलर (Royal Enfield Classic 350 )बाइक है। भारत लोग ही  नहीं हर देश का युवा इस बाइक को काफी पंसद करता हैं। यह बाइक अपने अंदर मिलने वाले दमदार इंजन के लिए भी जानी जाती है। लुक को मामले में भी ये बाइक किसी भी दूसरी बाइक के आगे फिकी नहीं पड़ती। अगर आप इस बाइक को घर लाने का प्लान कर रहे हैं और आपकी जेब आपका साथ नहीं दे रही हैं तो अब आप इसे किस्तो के जरीए खरीद कर भी अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से बाइक की  पूरी डिटेल। 

 

 

 

 

 

 


Royal Enfield Classic 350 on EMI 


अगर आप इस बाइक की खरीद करना चाहते हैं और आप पूरी रकम का भुगतान नहीं कर सकते है तो आपको इस पर ईएमआई (Royal Enfield Classic 350 on EMI) का ऑप्शन भी मिल रहा है।  इसके लिए आपको डाउन पेमेंट और किस्त का हिसाब जानना जरूरी है. आइए जानते हैं कि आप रॉयल एनफील्ड की इस मोस्ट पॉपुलर बाइक को कैसे और कितनी किस्तो के जरीए खरीद कर घर ला सकते हैं।

 


हर महीने देनी होगी इतनी किस्तें


 किस्तों के जरीए अगर आप बाइक खरीद कर घर ले जाना चाहते हैं तो यहां हम लोन के टाइम पीरियड की बात करते हैं तो  यह 3 साल के लिए होगी जिसका भुगतान करने के लिए  आपको हर महीने किस्तें  देनी होगी। बाइक की खरीद करने पर आपको हर महीने किस्त के(Royal Enfield Classic 350 on EMI kitni deni hogi kist) तौर पर 7 हजार 859 रुपये देने होगें। यह भी बता दें  कि अगर आप लोन लेते हैं तो पहले आपको सिवील चेक होगा। आपकी ईएमआई और लोन का हिसाब आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।   

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का पावरट्रेन


वहीं इस बाइक के इंजन के बारे में बात करते हैं तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन आपको मिल जाता है।  इस इंजन में 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क से जेनरेट करता है।  इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है। बाइक की कीमत के बारे में बात करते हैं तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.99 लाख रुपये है।जो एक्स-शोरूम प्राइस है। वहीं अगर इसके  टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको कई शानदार फीचर(Royal Enfield Classic 350 ke features) भी देखने को मिल रहे हैं। 


दिल्ली में क्या है ऑन-रोड कीमत


वहीं अगर इस धांसू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बेस वेरिएंट की कीमत (Royal Enfield Classic 350 ki keemat)के बारे में बात करते हैं तो इस बाइक की कीमत दिल्ली में 2 लाख 29 हजार रुपये है। जो इसकी ऑन-रोड कीमत है।   अगर आप 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको बैंक से 2.09 लाख रुपये का लोन लेना होगा, जोकि आपको 10 फीसदी ब्याज दर पर मिल जाएगा। यह भी बता दें कि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है।