Movie prime

POCO C75 धमाकेदार स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, आसान सी किस्तों में लाएं घर

POCO C75 : अगर आप पोको का ये (POCO C75) स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन पर   फ्लिपकार्ट आपको बंपर  डिस्काउंट दे रहा है। अगर फिर भी आप इस फोन की खरीद नहीं कर सकते हैं। आप इस फोन को महीने की आसान सी किस्तो पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि फोन को खारीदने पर हर महीने कितनी किस्त का भुगतान करना होगा। 

 
POCO C75 धमाकेदार स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, आसान सी किस्तों में लाएं घर

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  अगर आप प्रीमीयम फीचर वाला स्मार्टफोन  (Poco M7 Pro 5G)खरीदने का प्लान  कर रहे हैं और ऐसे में आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। बता दें कि हाल ही लॉन्च हुआ पोको C75 स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रहा है। किस्तो के जरीए भी आप इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते है। बैटरी और फीचर के मामले में भी ये बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें कैमरा भी बेहद कमाल को मिल रहा है। आइए जानते है कि किस्तों पर फोन  खरीदा जा सकता है। 

 

 

 

 

POCO C75 5G फ्लिपकार्ट की कीमत 


अगर आप पोको का ये स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट (POCO C75 5G फ्लिपकार्ट की कीमत )के साथ केवल 8,499 रुपये में मिल रहा है. लेकिन अगर आप इस फोन को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इस पर आपको कई ईएमआई प्लान्स भी  मिल रहे हैं।  प्लेटफॉर्म आपको 36 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई प्लान ऑफर कर रही है।  जिसमें  फोन को खरीदने पर आपको महीने में लगभग 299 रुपये तक की किस्तों का भुगतान करना होगा। फोन में आपको कम कीमत मे कई फीचर भी मिल रहे हैं। 

प्लेटफॉर्म पर और भी ईएमआई प्लान का फायदा 


आप अपने लिए मंथली 299 रुपये के खर्च में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यही नहीं आपको प्लेटफॉर्म पर और भी ईएमआई प्लान ऑफर किए जा रहे हैं।  आप अपने बजट के हिसाब से फोन  सलेक्ट कर उसे खरीद  सकते हैं। ऐसे में अगर आप पूरे पैसे   एक साथ दे रहे हैं तो आप इस बैंक (POCO C75 5G par milne wala fayeda)ऑफर्स का बेनिफिट भी ले सकते है। अगर आप चाहें तो फोन की खरीद कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी  कर सकते है। यहां पर भी आपको ईएमआई ऑप्शन दिया जा रहा है। इसमें ग्राहको को एक से बढकर एक फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। 


POCO C75 5G जरूरी फीचर्स


वहीं अगर फोन में मिलने वाले फीचर की बात  करते हैं तो इस फोन में आपको कई शानदार फीचर (POCO C75 5G  ke features)भी देखने को मिलने वाले हैं। पोको के इस फोन में आपको 6.88 इंच की HD+ शाानदार स्क्रीन मिल रही है।  ये 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह फोन अपने कैमरा क्वालिटी के लिए भी जाना जाता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s जेनरेशन 2 चिपसेट से लैस है।   आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में ये फोन खरीदने  को  मिल रहा है।  फोटो-वीडियोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (POCO C75 5G ka camera) भी ग्राहको को दिया गया है। पोको के फोन में 5,160mAh की दमदार  बैटरी पैक का यूज किया गया है। इसमें 18W वाट का फास्ट चार्जिंग करने वाला चार्जर भी दिया जा रहा है।  कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट आदि भी आपको मिल रहे हैं। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी काम का हो सकता है।