smart phone battrey tips : भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो जाएगा भारी नुकसान, फट सकती है फोन की बैटरी
smart phone battrey tips : अगर आप स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपको फोन की बैटरी (phone battery)से जुड़ी कुछ काम की बात बताने जा रहे हैं। छोटी सी लापरवाही भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : फोन में मिलने वाली बैटरी फोन की जान होती है। ऐसे फोन की बैटरी फटने की जानकारी भी सामने आती रहती है। अगर फोन की बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है तो उसके फटने की संभावना भी बनी रहती है। अगर आप कुछ सावधानी बरत लेते हैं। फोन की बैटरी (Battery Explode) फटने से बचा सकते हैं। आज हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर फोन की बैटरी को फटने से बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं खबर में विस्तार से।
क्यों फटती है फोन की बैटरी
अक्सर देखा जाता है कि फोन की बैटरी फटने के (why phone battery blasts)मामले भी सामने आते रहते हैं। बैटरी फटने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें सबसे कॉमन कारण बैटरी का ज्यादा गर्म होना होता है। अगर फोन की बैटरी ज्यादा गर्म होती है तो इसके फटने की संभावना भी उतनी ही होती है। जब बैटरी (Tips and Tricks)ज्यादा गर्म होती है तो इसमें केमिकल रिएक्शन होता है। इस वजह से हीट बढ़ जाती है और फोन आग पकड़ लेता है। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए और किसी बड़े खतरे(phone battery damage) से भी आप बच सकते हैं।
मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट
अगर आप स्मार्टफोन का यूज कर (phone charging tricks)रहे है तो क्या आपको मालूम है कि फोन में मिलने वाली बैटर आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। छोटी सी लापरवाही भी आपकी जान पर बन आती है। दूसरा बड़ा कारण बैटरी में किसी प्रकार का फिजिकल डैमेज होना हो सकता है। इसलिए बैटरी को गिरने और मुड़ने देने से बचाव करना चाहिए। ऐसे में आपको घर पर भी बैटरी को खोलने से बचना चाहिए। कई बार ज्यादा समय तक फोन को धूप में रखने से भी फोन की बैटरी हीट पकड़ लेती है और फटने का कारण बन(phone battery blast) जाजी है। CPU में मालवेयर आने से या बैटरी की केमिकल सरंचना बिगड़ने से भी इसमें आग लग जाती है। कुछ मामलों में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण भी बैटरी जल जाती है। इससे आपके जान और माल दोनो का खतरा होता है।
बैटरी को फटने से बचाने के लिए करें ये उपाय
फोन में आने वाली बैटरी फोन की (phone charging tips)लाइफ मानी जाती है। बैटरी के बिना आप फोन का यूज भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कुछ सावधानियां बरतकर फोन की बैटरी को फटने से (how to save phone from blast)आप बचाव कर सकते हैं। हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिनकी मदद से आप फोन की और बैटरी की लाइफ को बढा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन की बैटरी को किसी भी प्रकार का फिजिकल डैमेज से बचा कर रखें। गर्मी के मौसम में अपने फोन को कभी भी धूप में न रखें। अगर फोन गर्म हो गया है तो कुछ देर के लिए इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। क्वालिटी वाले चार्जर का ही यूज करें। कई लोग कम कीमत के चक्कर में घटिया चार्जर की खरीद कर लेते हैं। इससे भी आपके फोन की बैटरी पर काफी असर पड़ता है। अगर आपका फोन चार्जिंग (things to keep in mind while phone charging)पर लगा हुआ है तो आपको उस समय फोन का यूज नहीं करना चाहिए।