{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Royal Enfield  : ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये धमाकेदार बाइक, चेक करें डिटेल

Royal Enfield Classic 350 : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Classic 350 Sale) की बाइक पंसद करते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। यह बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। ग्राहक भी इस शानदार बाइक को बेहद पंसद करती है। ऐसे में यह बाइक लोगो के दिलों पर भी राज करती है। आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी दिलचस्प बातें बताने वाले हैं आइए जानते हैं खबर में।

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  : भारत की बाइक कंपनी निर्माता समय-समय पर ग्राहकों के लिए शानदार बाइक के मॉडल मार्केट में पेश करती रहती है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले है कि इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से टॉप (Royal Enfield Bullet 350) बाइक Royal Enfield Classic 350 का ही जिक्र किया जाता है। बिक्री के मामले में इस बाइक ने कई बाइको को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते है इस बाइक की 1महीने में कितनी बिक्री हुई है। 

 

 

 

 

 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनी ग्राहकों की पहली पसंद

 


बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड ने कई बाइकों को पीछे छोड़ दिया है। इस बाइक ने (रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बिक्री) मार्केट में भी अपना दबदबा बनाया हुआ है। फीचर के बारे में बात करते हैं तो पहले इस शानदार बाइक का ही जिक्र किया जाता है।  इस बाइक की एक साल की बिक्री 20.06% तक जाती है। ऐसे में क्लासिक 350 की कुल 38,297 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल (October 2023) में कंपनी ने 31,897 यूनिट की बिक्री की थी। इसके बाद  22,491 यूनिट्स की बिक्री के साथ  बुलेट 350 दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर ही हंटर 350 रही, इस दौरान कंपनी ने इस बाइक की 17,732 यूनिट्स की बिक्री हुई और चौथे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 रही है जिसकी 10,141 यूनिट्स की बिक्री हुई। लेकिन पांचवे नंबर पर जावा येज्दी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीते महीने  इस बाइक की 4,180 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स (October 2024)


मॉडल (350cc)    अक्टूबर 2024
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350    38,297 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350    22,491 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड हंटर 350    17,732 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350    10,141 यूनिट्स बिकी
जावा येज्दी    4,180 यूनिट्स बिकी


Royal Enfield Classic 350 शानदार इंजन और पावर


यह क्लासिक 350 एक पावरफुल बाइक है। इस बाइक में 349 cc का हेवी और दमदार  सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp की पावर  और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से यह इंजन लैस है। मौसम चाहे जैसा भी हो इस बाइक का इंजन ग्राहकों को यह इंजन(रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बिक्री) निराश होने का मौका नहीं देता। कंपनी  दावा करती  है कि ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल देती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है। 

Classic 350 
Key Highlights
इंजन    349 cc
माइलेज ARAI    32 kmpl
गियरबॉक्स    5 स्पीड
वजन    195 kg
फ्यूल टैंक    13 लीटर
सीट हाईट    805 mm

क्लासिक 350 की कीमत

 
बाइक की कीमत(Royal Enfield Classic 350 ki keemat) की बात करें तो क्लासिक 350 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर देश में बाइक की कीमत अलग-अलग होती है। बाइक अपने रेट्रो स्टाइल से लगातार ग्राहकों को लुभा रही है। ऐसा ही नहीं यह बाइक ग्राहकों को भी बेहद पंसद आती है।  फैमली वाले लोग भी इस बाइक  को बेहद पंसद कर रहे हैं। और यही कारण है कि इस बाइक की डिमांड के साथ बाइक की बिक्री भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।  ऐसे में यह देश की सबसे बेस्ट बाइकों में से एक है।  

क्लासिक 350 से अक्सर लोग लम्बी यात्रा करते हैं, यही कारण है कि कंपनी ने इसमें एक बड़ा 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, ताकि बार-बार आपको फ्यूल डलवाने की जरूरत ना हो… बस टैंक फुल करो और निकल जाओ अपनी यात्रा पर। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ  अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।