{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Room Heater Safety Tips : रूम हीटर का यूज कर रहे हैं, तो रखें इन बातो का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

Room Heater Safety Tips : सर्दी के मौसम में रूम हीटर (Room Heater )का यूज भी बढ़ जाता है ऐसे में अगर आप भी रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। आज हम आपको रूम हीटर को यूज करने के बारे में बताने वाले हैं कि कितने घंटो तक रूम हीटर को यूज में लाना चाहिए। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दियों का मौसम आ गया है। ठंड ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है। अब कड़ाके की ठंड से बचाव करने के लिए हर घर में रूम हीटर की जरूरत पड़ेगी। लेकिन कुछ लोग तो हीटर की गर्माहट पाकर उसे काफी लंबे टाइम तक यूज में लाते रहते हैं। हीटर को लंबे समय तक यूज में लाने से वह खतरे को बुलावा देते हैं। कुछ लोगो को तो इस बात का भी मालूम नहीं होता कि रूम हीटर का कितने घंटो तक यूज करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि रूम हीटर के यूज करने से जुड़ी बातों के (Room Heater Safety Tips) बारे में इस खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

 

 

क्या कहती है एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स का मानना  है कि रूम हीटर को लंबे टाइम (kitne time tak room heater ka kre use)तक लगातार यूज करना सही नहीं है। इसे आपको 3 से 4 घंटे से ज्यादा लगातार यूज नहीं करना चाहिए। इसके बाद आपको कुछ देर के लिए इसे बंद कर देना चाहिए। ज्यादा देर तक हीटर यूज करने से कमरे में ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है, जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। रूम हीटर का यूज करने टाइम इन बातों का भी ध्यान रखें। अगर रूम हीटर को ज्यादा समय तक आप यूज में लाते हैं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है।

वेंटिलेशन बनाए रखें


जब भी रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का भी खास (room heater use karte samay rakhe in baato ka dhayan) करें तो रूम में वेंटिलेशन का भी खास ध्यान रखें। दरवाजे या खिड़कियों को हल्का सा खुला रखें ताकि रूम में एयर फ्लो बना रहे। ज्यादा हीटर के यूज से पूरी तरह बंद रूम में घुटन और ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। ऐसे में सांस लेने में भी दिक्क्त होने लगती है। 


सोते समय हीटर का ना करें यूज


यह भी बता दें कि अगर सोते टाइम (room heater saftey rule) रूम हीटर का यूज कर रहे हैं तो ऐसा करना भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।  इससे ऑक्सीजन की कमी और आग लगने का खतरा भी बना रहता है। अगर आप रात में हीटर का यूज कर रहे हैं तो मार्केट से एक स्मार्ट स्विच खरीद लें ये आपका काम आसान कर देगा जिसे आप अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें टाइमर भी लगा सकते हैं। जरूरत ना पड़ने पर आप रूम हीटर को आसानी से बंद भी कर सकते हैं।


रूम हीटर को जलने वाली चीजों से दूरी पर रखें


यही नहीं हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां से उसकी गर्म हवा (room heater saftey rule)पूरे रूम में आसानी से फैल जाए। रूम हीटर को बेड, सोफा या अन्य जलने वाली  चीजों से उचित दूरी पर रखें। इससे आग लगने कर खतरा कम रहता है। यह भी बता दें कि रूम हीटर को  किसी चीज से ढकने की गलती न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये खतरा पैदा कर सकता है। आपको नुकसान भी हो सकता है।