{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Maruti Suzuki WagonR की कीमत धड़ाम से गिरी, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

Maruti Suzuki WagonR Tax Free :  आप भी दिपावली के इस सीजन पर कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें की मारुति सुजुकी की कंपनी ने अपनी दमदार कार मार्केट में लॉन्च कर दी है। जो  आपको बिना कोई टैक्स लगाए मिल रही है। आप इस कार को भारत में  CSD से भी परचेस कर सकते हैं। आइए बताते हैं आपको इस कार के फीचर्स के बारे में।

 


Trending khabar TV(ब्यूरो): मारुति सुजुकी कंपनी भारत की जानी मानी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की वैगन-आर कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। जो  ग्राहकों के मन को लुभाने के साथ - साथ उनकी पहली पंसद भी बनी हुई है। यह कार सभी कारों के मुकाबले सबसे बेस्ट मानी जाती है। सबसे बड़ी बात तो यह है  दिवाली के इस सीजन पर कंपनी ने इस कार को टैक्स फ्री(maruti suzuki tax free) दिया है। इस कार को आप देशभर के कैंटीन स्टोर्स  से भी खरीद सकते हैं।

 

सैनिकों को मिलेगा यह फायदा


देश की नामी कंपनी मारुति सुजुकी की वैगन-आर बेस्ट सेलिंग कार है। फैमिली के लिए भी इसे बेस्ट माना जाता है। हर महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में इस कार का नाम अक्सर देखा जाता है। खास बात यह कार सैनिकों के लिए यह कार Tax Free हो गई है। कंपनी ने सैनिकों के लिए खास(Maruti Suzuki WagonR ki keemat) सुविधा देते हुए कैंटीन पर इस कार पर लगने वाला टैक्स 28% की जगह सिर्फ 14% कर दिया है। यह कीमत वैगनआर के CNG वैरिएंट की CSD पर उपलब्ध कारों की है। अब टैक्स फ्री होने के बाद यह कार सैनिकों को कुल कीमत से 98000 रुपये कम दामों पर मिलेगी।

 


टैक्स फ्री होने से बचेंगे इतने रुपये 


मारुति वैगनआर के LXI CNG 1.0L  5MT वेरिएंट की CSD कीमत (इंडेक्स नंबर SKU64069) कीमत लगभग(Maruti Suzuki WagonR ke price) की  5,47,हजार   रुपये से शुरू होती है। वहीं, इस कार की (Maruti Suzuki WagonR on road price)की ऑन रोड कीमत 625766  रुपये है। दूसरी तरफ, इस कार की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 6,44,501  रुपये  है। इस कार पर आपको  97159  रुपये  की बचत होगी। इसके अलावा मारुति वैगनआर के VXI CNG 1.0L 5MT वैरिएंट की CSD कीमत (इंडेक्स नंबर SKU64716)  5,91,443 रुपये है। वहीं, इसकी CSD ऑन रोड कीमत 674355  रुपये है। दूसरी तरफ, इसकी सिविल (एक्स-शोरूम) कीमत 6,89500  रुपये  है। यानी इस पर टैक्स के 98057  रुपये  की बचत कर सकते हैं।

 


दमदार इंजन के साथ माइलेज भी बेहतर

 

WagonR की ये शानदार कार  में आपको दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। जिसमें आपको 1.0L और 1.2L लीटर पेट्रोल(Maruti Suzuki WagonR ki power) इंजन शामिल है। इसके अलावा  इसमें CNG का भी ऑप्शन भी मिल जाएगा । यह गाड़ी पेट्रोल मोड पर 25.19 km/l की  रफतार से  बेहतर माइलेज  देती है।  वैगन-आर कार  भारत में इसलिए भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो में से एक  है। क्योंकि दूसरे ब्रांड्स की कारो की तुलना में मारुति कार का सर्विस नेटवर्क देश में सबसे बड़ा है।