Movie prime

Famous market :दिवाली में शापिंग के लिए बेस्ट है ये मधुबनी के सबसे सस्ते बाजार, मात्र 1000 रुपए में झोला भर ले जाएं सामान

Famous market in madhubani : त्योहारी सीजन का आगाज हो गया है। अब धनतेरस और दीवाली जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर में हम आपको मधुबनी के कुछ खास मार्केट के बारे में बताने वाले हैं। ये मार्केट अपने सस्ते दामों की शॉपिंग के लिए जाना जाता है। यहां से आप कम पैसों में भारी शापिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 
Famous market : दिवाली में शापिंग के लिए बेस्ट है ये मधुबनी के सबसे सस्ते बाजार, मात्र 1000 रुपए में झोला भर ले जाएं सामान

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : मधुबनी में कुछ ऐसे मार्केट हैं, जहां से आप ब्रांडेड कपड़ों, जूतों, फोन एसेसरीज आदि की बेहद ही सस्ती कीमत में खरीदारी कर सकते हैं।खासकर इस त्योहारी सीजन में शापिंग के लिए मधुबनी के ये मार्केट बेहद  फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां पर आपको 1000 रु में बहुत कुछ मिल जायेगा। यहां की खास बात यह है कि यहां पर आप 200 रुपए की चीज को 50-100 में रुपए(famous market in madhubani) खरीद सकते हैं।आइए जानते हैं यहां के मार्केट के बारे में।


मधुबनी जिला के बेनीपट्टी बाजार


आपको बता दें कि मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड में प्रतिदिन शाम को बाजार लगती है और यहां सस्ते दामों पर कपड़े मिलते हैं। यहां पर  महज ₹100 से कपड़ों का दाम स्टार्ट होता है और 1200, 2000 तक के कपड़े यहां मिलते हैं। इसके अलावा बेनीपट्टी बाजार में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी सस्ते दामों में कपड़े मिल जाएंगे। यहां की बाजार सजी धजी रहती है, और प्रतिदिन शाम से बाजार लगती है जो कि रात (famous market on bihar)को लगभग 12 बजे तक खुली रहती है।

कम दामों में कपड़े 


बता दें कि ये बाजार प्रतिदिन शाम को लगती है, जहां छोटे छोटे बच्चे, बच्चियों के लिए भी कम दामों में कपड़े मिलते हैं। दरअसल, आपको बता दें कि जो भी लोग बेनीपट्टी चौक आते हैं चाहें वो घरेलू काम से आए या सब्जी खरीदने के लिए आए उनकी एक नजर इस (Madhubani ka sasta bazar)मार्केट पर पड़ ही जाती हैं।


महिलाओं के लिए फेमस


यहां पर महिलाओं के लिए और लड़कियों के लिए फैन्सी कुर्ती, पजामा आदि 100, 200 रुपये के मिलते हैं, जिस कारण बहुत ज्यादा भीड़ होती है।यहां पर सड़क किनारे झोपड़ी में सब दुकानें लगती हैं, जो पिछले 5-6 सालों से लगती आ रही हैं और यहां(cheap market) साड़ियां 300-400 रुपए से मिलना स्टार्ट हो जाती है।